Breaking News
Loading...
Share It

Contact Form

Name

Email *

Message *

AD
AD

Search This Blog

🇹​🇦​🇧​🇷​🇪​🇿​ 🇦​🇦​🇱​🇦​🇲​ 🇦​🇲​🇮​🇷​🇮​ⒽⒾⓃⒹⓊⓈⓉⒶⓃ ⓁⒾⓋⒺ ⓉⓋ . Powered by Blogger.

Monday, 17 October 2022

नेशनल पब्लिक स्कूल,जाटोवाला के बच्चों द्वारा मनाया गया सर सैय्यद-डे
October 17, 2022 by


अधुनिक शिक्षा के बल पर ही समाज में आएगा बदलाव....नाथीराम कंबोज


रिपोर्ट:-अफ़ज़ल अली


बेहट/समाचार


क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्था नेशनल पब्लिक स्कूल, जाटोवाला के तत्वावधान में आयोजित समारोह में महान शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान के 205 वे जन्म दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि (महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित) तथा शहीद उधम सिंह काम्बोज महाविद्यालय चको के संस्थापक मा0 नाथीराम कम्बोज ने कहा कि आज की तारीख यानि 17 अक्टूबर 1817 ई0 को हिंदुस्तान की सरजमीं (दिल्ली) पर एक ऐसी महान शख्शियत ने जन्म लिया था, जिन्होंने समाज को आधुनिक शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने ही भारत में अकलियत के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की।


अति विशिष्ट अतिथि कौमी एकता मिशन भारत के संस्थापक/अध्यक्ष प्रधान अब्दुल अजीज व भारतीय स्टेट बैंक मिर्जापुर पौल के मैनेजर अभिशंकर व्यास ने कहा कि सर सैयद को उन महत्त्वपूर्ण समाज सुधारकों के रूप में जाना जाता है जिन्होंने मुस्लिम समाज के सुधार के लिये शैक्षिक अवसरों को बदलने में अग्रणी भूमिका निभाई।


विशिष्ट अतिथि नासिर हैदर जैदी एडवोकेट व भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीरज चौहान ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना 1877 ई0 में की, जो 1920 ई0 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित हुआ। आज यह विश्वविद्यालय, विश्च में शिक्षा के प्रतिष्ठित स्तंभ के तौर पर जाना जाता है, जहां दुनियाभर से लोग पठन पाठन और अध्ययन के लिए आते हैं। 


सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 बेहट के पूर्व चेयरमैन ठाकुर जसवीर सिंह एवं जमीयत उलेमा- ए - हिन्द के जिलाध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद कासमी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में भी उनका अहम योगदान रहा है। सर सैयद अहमद खान से ही प्रेरित होकर अलीगढ़ आंदोलन की शुरुआत हुई थी। जिसमें शिक्षा को बढ़ावा देना, सामाजिक सुधार जैसे बहुत से अहम कार्य शामिल है। ये सिर्फ यूनिवर्सिटी तक ही सीमित नहीं, खास बात ये है कि उन्होंने किसी भी चीज से पहले शिक्षा को महत्व दिया। 

 गौरतलब है कि सर सैयद की जयंती को सर सैयद-डे के तौर पर मनाया जाता है।


इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए अतिथियों व स्कूल के टीचर्स को स्मृति चिन्ह/ प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  


कार्यक्रम का शुभारम्भ फ़ूल कुमार लेखराज सिंह, सतीश धीमान व जामिया हज़रत अली कर्मल्लाहु वज़हा के संस्थापक मौलाना बुरहान अहमद कासमी, वरिष्ठ पत्रकार मिर्ज़ा मोहम्मद ज़ुल्फ़क्कार मुईज़ी ,स्कूल के प्रधानाचार्य मो. दिलदार मिर्ज़ा ने संयुक्त रूप से किया। 

               

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाटोवाला के प्रधान पति/प्रतिनिधि सतीश धीमान ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके बल पर इंसान तरक्की की ऊँचाईयों को छू लेता है। 


स्कूल संरक्षक लेखराज सिंह ने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करें ताकि शिक्षा के बल पर समाज में बदलाव लाया जा सके। 


इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुंशी मो. हनीफ प्रधान, युवा शायर कारी मीज़ान साजिद क़ासमी, महमूदपुर के प्रधान चौ. मो. हारून, असगरपुर के प्रधान चौ. मोहम्मद राशिद, अशरफ अली एड0, कमालपुर के पूर्व बीडीसी सदस्य परब कुमार, स्वाति पाल, कारी जाहिद हसन, रजत गुप्ता, पंकज धीमान, असगरपुर के पूर्व प्रधान फूल कुमार, सुनील धीमान, महफ़ूज़ मीर उर्फ सद्धन, कारी मौ0 अदनान, डॉ0 अजय कुमार, चौ0 अफसर अली, नौशाद अंसारी, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती अल्का मित्तल, प्राची राज, शिवानी, रचना, मंजेश, काजल धीमान सहित भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल  अध्यक्ष शानू ठेकेदार ने तथा संचालन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिर्ज़ा मो. ज़ुल्फ़क्कार मुईज़ी ने किया।

Thursday, 13 October 2022

तहसील बेहट में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किया मासिक सभा का आयोजन। किसानों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र एसडीएम बेहट को दिया।
October 13, 2022 by


बेहट/समाचार


भारतीय किसान यूनियन तोमर ने मासिक सभा का आयोजन तहसील बेहट में किया जिसमें किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम बेहट को दिया गया।


सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुदेश पाल ने कहा की गन्ने का रेट ₹500 प्रति कुंटल होना चाहिए व गन्ने का बकाया भुगतान किसानों को ब्याज सहित मिलना चाहिए।

चौधरी सुदेश पाल ने आगे कहा कि 19 अक्टूबर को विधानसभा घेराव है अतः सभी किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ चलने की तैयारी रखें।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक कम्बोज ने कहा की सरकार किसानों के गन्ना बकाए का भुगतान जल्द से जल्द करें। इसके साथ ही टोडरपुर मिल को भी अविलंब संचालित किया जाए। व एमएसपी पर पक्का कानून बनाया जाए। सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कम्बोज ने कहा कि किसानों के ट्यूबवेल पर मीटर ने लगाया जाए। तहसील अध्यक्ष जनक राठौर व विकास कम्बोज ने कहा कि ग्राम सभा थापुल इस्माइलपुर के गांव मनोहरपुर व टांडामानसिंह में अंडरपास का निर्माण कराया जाए। तहसील प्रभारी अशोक कम्बोज ने कहा की ग्राम टांडा मानसिंह में मंदिर व गुरुद्वारे के पास रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए और उस को कब्जा मुक्त कराया जाए। तहसील महामंत्री राजू कश्यप ने कहा की ग्राम सभा थापूल इस्माइलपुर के 2 गांव आमने सामने है उनके अंडर पास निर्माण कराया जाए ग्राम पंचायत का थापुल इस्माइलपुर गाँव टांको सुंदरपुर में हाईवे निर्माण में क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराया जाए गांव टांडा मानसिंह मैं मंदिर मस्जिद के पास का रास्ता कबजा मुक्त कराया जाए व कॉलोनियों की जमीन का भी कब्जा मुक्त कराया जाए किसानों के टुयुबवेल पर मिटर ना लगाए जाएं हथिनी कुंड बांध पर ओवरलोडिंग ट्रकों की आवाजाही को रोका जाए जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचा जाए। सभा को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने जन समस्याओं से अवगत कराया। सभा में निम्न पदाधिकारी गण व सदस्यगण मौजूद रहे:-

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुरेश पाल मंडल प्रभारी मास्टर सत्यपाल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष अभिषेक कम्बोज युवा जिला अध्यक्ष पारित उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कम्बोज तहसील अध्यक्ष विकास कम्बोज जनक राठौड़ तहसील महामंत्री राजू कश्यप ब्लॉक उपाध्यक्ष जसवीर राणा अशोक कुमार मुकेश रमेश सुनील परवीन सुरेंदर नरेश लाला नीतू चरण सिंह मोनी आदि किसान सदस्यगण व भारतीय किसान यूनियन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।