मंगलौर विद्यालय में औचक निरीक्षण में पाई दो टीचर उपस्थिति!
✍ब्यूरो रिपोर्ट तलत परवीन
रुड़की/समाचार
आपको बता दें राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानक चौक मंगलौर में श्री नरेश कुमार हल्द्वानी जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश प्रसाद उनियाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी नारसन हरिद्वार राजीव कुमार सहायक अध्यापक राजकीय हाई स्कूल अकबरपुर ढाडेकी की ने ओचक निरीक्षण कर पूरे स्कूल में 2 टीचरों को उपस्थित पाया गया जिनमें एक टीचर नारसन ट्रेनिंग पर गई हुई थी अधिकारियों ने बच्चों की संख्या को देखते हुए दूसरी कक्षा में भी बच्चों के बैठने का प्रबंध करने के लिए कहा क्योंकि स्कूल में कमरे होने के बावजूद भी बच्चे कक्षा से बाहर बैठने के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं
इसी को देखते हुए अधिकारियों ने जो कमरे खाली हैं उनमें बच्चों का एडजस्टमेंट करने के लिए कहा अधिकारियों ने स्कूल में फर्नीचर की सुविधा कराने के लिए भी आश्वासन दिया वहीं पर क्लास में बच्चो ने अधिकारियों से अपनी परेशानिया बताई
अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनकर उनके समाधान करने के लिए भी कहा
खास बात विद्यालय में डिसिप्लिन दूर तक देखने को नहीं मिला
No comments:
Post a Comment