गाजियाबाद/समाचारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने विवादित बयान दिया है। यति नरसिंहानंद गिरि ने हिंदुओं से केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान का विरोध किया है। यति नरसिंहानंद गिरि देश के हिंदुओं से अपील की है कि वे हर घर तिरंगा अभियान का बहिष्कार करें। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर केंद्र सरकार 13 से 15 अगस्त को घर पर तिरंगा लगाने और सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाने की अपील की है।
'तिरंगा बनाने का ऑर्डर सलाउद्दीन नाम के मुसलमान को दिया गया...'
हिन्दुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, ''इस देश में तिरंगे के नाम पर एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा चलवा रही है। तिरंगा बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर एक ऐसी कंपनी को दिया गया है, जिसका मालिक सलाउद्दीन नाम का एक मुसलमान है।'
'दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं...'यति नरसिंहानंद गिरि ने आगे कहा, ''दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं। हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, वे हमेशा चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए...। लेकिन सरकार बनने के बाद वे सरकारी ठेके भी मुसलमानों को दे देते हैं।''
यति नरसिंहानंद गिरि बोले, 'यह हिंदुओं ने खिलाफ षडयंत्र है'
यति नरसिंहानंद गिरि ने आगे कहा, ''हर घर तिरंगा अभियान हिंदुओं ने खिलाफ षडयंत्र है। इसलिए हिंदुओ, अगर जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस अभियान का बहिष्कार करो। अगर आपको घर पर तिरंगा लगाना ही है तो कोई पुराना तिरंगा लगाइए, लेकिन इस तरह से सलाउद्दीन को एक पैसा भी मत दो।''
'भगवा...होना चाहिए हिंदुओं के घर पर...'
यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, ''इन नेताओं को को सबक सिखाना ही होगा। किसी भी मुसलमान के पास जब हिंदू का पैसा जाता है तो वह जिहाद के लिए जकात देता है। वही जकात का पैसा हिंदुओं और हिंदुओं के बच्चों के कत्ल के लिए काम आता है। इसलिए मैं आप लोगों से अपील कर रहा हूं कि तिरंगे का ही बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है। हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए''
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि यति नरसिंहानंद गिरि का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो मंदिर परिसर का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो 15 दिन पुराना है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब यति नरसिंहानंद गिरि ने ऐसा विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी वो कई ऐसे बयान दे चुके हैं।