Breaking News
Loading...
Share It

Contact Form

Name

Email *

Message *

AD
AD

Search This Blog

🇹​🇦​🇧​🇷​🇪​🇿​ 🇦​🇦​🇱​🇦​🇲​ 🇦​🇲​🇮​🇷​🇮​ⒽⒾⓃⒹⓊⓈⓉⒶⓃ ⓁⒾⓋⒺ ⓉⓋ . Powered by Blogger.

Tuesday, 30 August 2022

हरिद्वार त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर अधिसूचना की तिथि हुई निश्चित-सूत्र
August 30, 2022 by


रुड़की/समाचार


तबरेज़ आलम 


रुड़की:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत अधिकारियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है ज्ञात हो कि बीते डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने प्रशासक नियुक्त कर दिए थे और डेढ़ वर्ष तक प्रशासकों ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को अंजाम दिया लेकिन जिला पंचायत से लेकर ग्राम प्रधान आज ही उम्मीदवारों ने चुनाव के मध्य नजर रखते हुए जनता के बीच में अपनी आमद जारी रखी किसी कारण वश समयानुसार त्रिस्तरीय चुनाव नहीं हो सके तो उम्मीदवारों के हौसले पस्त हो गए बीते दिनों उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तराखंड सरकार ने ग्राम पंचायत चुनाव के आदेश कर दिए थे ।लेकिन सामान्य पिछड़ा तथा अनुसूचित जाति आरक्षण को लेकर सरकार किसी उम्मीदवार ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसके निर्देशानुसार सरकार ने दोबारा जांच कराएं और आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।सूत्रों का कहना है की उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 31 अगस्त की देर शाम तक चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जाएगी जैसे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अब दिल की धड़कन खत्म हो जाएगी

Thursday, 18 August 2022

भारतीय किसान यूनियन के युवा तहसील अध्यक्ष बने मोहम्मद तोयाब
August 18, 2022 by


राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सौंपा गया नियुक्त पत्र


अफजल अली बेहट


बेहट/समाचार


बेहट के नियामतपुर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया संगठन को आगे बढ़ाने के लिए तहसील अध्यक्ष व  ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपे नियुक्ति पत्र मोहम्मद तोयाब को बेहट तहसील अध्यक्ष  व अरशद अली को   मुजफ्फराबाद ब्लॉक अध्यक्ष  महताब आलम को सचीव के पद पर नियुक्त किया राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर व राष्ट्रीय संस्थापक सोमदत्त शर्मा ने बैठक में कहा कि अपने किसान भाइयों का हम किसी भी सूरत में उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे किसानों के लिए जहां तक सरकार से लड़ना पड़ेगा लड़ते रहेंगे वहीं नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष तोययब ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का ओवरलोड वाहनों ने हाल खराब कर रखा है नियामतपुर जमालपुर पठलोकर बरौली से होकर गुजरने वाले ओवरलोड वाहन रात दिन गुजरते हैं इनकी वजह से रोड जगह-जगह से टूट चुकी है इसी बिना पर आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है इसको लेकर हम बहुत जल्द उच्च अधिकारियों से मिलकर अवगत कराएंगे समस्या का निस्तारण न हुआ तो अगर धरने पर बैठना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटेंगे बैठक में किसान यूनियन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे

Tuesday, 16 August 2022

समाज उत्थान समिति (रजि.) रूडकी द्वारा (स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ) धूमधाम के साथ मनाई गयी।
August 16, 2022 by


रुड़की/समाचार


रिपोर्ट-तलत परवीन


समाज उत्थान समिति (रजि.) रूडकी द्वारा (स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ) धूमधाम के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष नदीम मलिक व सहसचिव नौशाद अली ने कहा की स्वतंत्रता की मांग को लेकर कई स्वतंत्रता सेनानियों ने आवाज उठाई और अंत में 15 अगस्त 1947 को हिंदुस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया। इस दिन को हर साल स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन केवल भारत ही नहीं, 15 अगस्त को कई और देशों में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं। इसकी वजह है कि 15 अगस्त के दिन भारत के अलावा कुछ अन्य देश भी आजाद हुए थे। इसी मोके पर 

कोषाध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने कहा कि 15 अगस्त की तारीख भारत के लिए एक बड़ा राष्ट्रीय पर्व है। इतिहास के पन्नों में 15 अगस्त देश की सबसे बड़ी जीत, उपलब्धि के तौर पर शामिल है। वही पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी व कांग्रेस ने सचिन गुप्ता ने कहा कि इतिहास के पन्नों में 15 अगस्त देश की सबसे बड़ी जीत, उपलब्धि के तौर पर शामिल है। इस दिन देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी और भारत स्वतंत्र हो गया था ओर 15 अगस्त को भारत के सभी धर्मों के लोग मिलकर बड़े जशन के साथ मिलजुल कर मनाते है। इस मोके पर सय्यद सनाउल हक, शमशुल हसन, इरफ़ान, मुदस्सीर, सलीम, असलम, नौशाद, साहिल, इस्लाम ठेकेदार भोला, शेरखान, अब्बास, सुलेमान आदि लोग मौजूद रहे।

मदरसा फैजुल कुरान में धूमधाम से मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस!
August 16, 2022 by


देश को आजाद कराने में जिन लोगों का योगदान रहा उनको भुलाया नहीं जा सकता -
सईद अहमद अंसारी 


आजादी के 75 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव के रूप में पूरा देश धूमधाम से मना रहा है-फजलुर्रहमान सांसद


अफ़ज़ल अली बेहट



बेहट ताजपुरा में स्थित मदरसा फैजुल कुरान में बड़ी धूमधाम के साथ ध्वजारोहण किया गया मदरसे के बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर तिरंगा यात्रा निकाली इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार थाना बेहट अपने हमराह सब इंस्पेक्टर व सिपाही के साथ पहूंचे लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ग्राम प्रधान एडवोकेट नौमान अली इन सभी वक्ताओं ने देश की आजादी को लेकर अपने अपने विचार रखे देश को आजाद कराने में जिन लोगों ने कुर्बानी दी उनको याद किया गया इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में हर वर्ग के लोगों ने कुर्बानियां दी उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी कहा कि हमारा देश  आज 75 वे वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभी से अमृत महोत्सव के मौके पर हर-घर तिरंगा सभी मदरसों को ध्वजारोहण करने का निवेदन किया था जिसको सभी के द्वारा स्वीकार भी किया गया है मदरसे के सदर सईद अहमद अंसारी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारा देश यूं ही आजाद नहीं हुआ इसके लिए हमारे पूर्व जनों ने बड़ी कुर्बानियां दी थी तभी हमारा देश आजाद हुआ था इस मुल्क में हिन्दू मुस्लिम सभी धर्म के लोग पियार मुहब्बत के साथ रहते हैं  इसी वजह से आज ही के दिन को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाता है मदरसे के नाजिम मुफ्ती सलीम अहमद ने प्रोग्राम में आए सभी वक्ताओं का धन्यवाद अदा किया और मुल्क में अमन और शांति की दुआ कराई इस औसर पर मदरसे की कमेटी के सभी जिम्मेदार व्यक्ति है अब्दुल वाजिद अंसारी मास्टर इलियास अंसारी मदरसे का समस्त स्टाफ वह गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे

Monday, 15 August 2022

एस.एम.टी. विद्यावती कॉलेज ऑफ लॉ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस!
August 15, 2022 by

        ✍रिपोर्ट-अब्दुल बारी



सहारनपुर/समाचार


आपको बता दे की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

एस.एम.टी. विद्यावती कॉलेज ऑफ लॉ में भी आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 


इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस वर्ष हम इस स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं । इस वर्ष प्रधानमंत्री जी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घर पर राष्ट्रीय झंडा फहराएँ। इस दौरान कॉलेज के डायरेक्टर एडवोकेट  मुकेश कुमार सैनी जी ने भारत माता की जय के बीच राष्ट्रीय झंडा फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने सभी सभी छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। 



यह भारत का राष्ट्रीय त्योहार है। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं।  यह दिन भारत के विभिन्न राज्यों में विभिन्न  समारोह, परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है। इस दिन को सफल बनाने में कॉलेज  की सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया। इसी बीच एडवोकेट मुकेश सैनी,श्रीमती आरती सैनी चंद सैनी, धीरज कुमार, अजरा परवीन, शिवानी सैनी, पिंटू कुमार, एकता पुंडीर,रोहित कुमारसुषमा गौतमरूबी मिर्जा अशोक अनिकेत पाल  अब्दुल बारी आस्था रानी सविता मोहम्मद आजम सैनी आदि बहुत से वह ग्रामवासी मौजूद रहे 


Sunday, 14 August 2022

सिर पर टोपी, हाथों में तिरंगा; आजादी का जश्न मनाते दर्जनों मुस्लिम बच्चों का देश के प्रति प्रेम!
August 14, 2022 by

 


बिहारीगढ़/समाचार

15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस मौके पर पूरा देश उत्साहित है. आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए लोग अपने घरों में तिरंगा फहरा रहे हैं, इसके साथ ही कई स्थानों पर तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. इसी क्रम में बिहारीगढ़ के बुग्गावाला रोड़ व थापुल स्थित गांव के एक मदरसों का नजारा दिल जीत रहा है. इस तिरंगा यात्रा में मदरसे के बच्चे पूरे जोश के साथ तिरंगा यात्रा निकालते दिख रहे हैं.
खबर बिहारीगढ़ से, जहाँ आज़ादी के 75 वें साल को देश अमृत महोत्सव के रूप में मनाया रहा है, जिसके तहत बुग्गावाला रोड़ पर स्थित मदरसा दारुल उलूम अल अबरारिया वासिदीकिया बुग्गावाला रोड़ बिहारीगढ़ व मदरसा दावत उल कुरान थापुल बिहारीगढ़ में मदरसे के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली । यात्रा में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली । तिरंगा यात्रा में बच्चों के साथ सभी धर्मों के लोग भी शामिल हुए । तिरंगा यात्रा में प्रबंधक (मोहतमीम) कारी मो. उसमान व  प्रबंधक (मोहतमीम) मौलाना मोहम्मद गयुर मजाहीरी ने हाथो में तिरंगा लिए लगभग 100 बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वहीं रैली में हाफिज युसुफ राव वसीम राव नसीम मोलवी नैयर मदरसा स्टाफ व ग्रामीण आदि भी शामिल हुए । आपको बता दें की शनिवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव का बेहद खूबसूरत नज़ारा बिहारीगढ़ में देखने को मिला, जहां मदरसों के सैकड़ों बच्चों ने देश भक्ति कि भावना से प्रेरित होकर तिरंगा यात्रा निकाली और कस्बे की सड़के हिंदुस्तान जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदोसतां हमारा के नारों से गूंज उठीं । आपको बताते चले की मदरसा दारुल उलूम अल अबरारिया वासिदीकिया बुग्गावाला रोड़ बिहारीगढ़, व मदरसा दावत उल कुरान थापुल बिहारीगढ़ में तिरंगा यात्रा से पहले बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया और इसके बाद प्रबंधक (मोहतमीम) कारी मो. उसमान व  प्रबंधक (मोहतमीम) मौलाना मोहम्मद गयुर मजाहीरी ने रैली को रवाना किया । वहीं गाँव के जिम्मेदार लोग भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए । इस दौरान मदरसे के बच्चों में देशभक्ति की भावना साफ दिखी ।

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने बिहारीगढ़ से छुटमलपुर तक निकाली तिरंगा यात्रा!
August 14, 2022 by


बिहारीगढ़/छुटमलपुर 


देश के आजादी के 75 वर्ष संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें देश के सभी नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने कस्बा बिहारीगढ़ से छुटमलपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली!


 

यात्रा का नेतृत्व चौधरी सुदेश पाल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने किया यह यात्रा मनोहरपुर से आरंभ होकर बुग्गावाला रोड़ बिहारीगढ़ से होते हुए सर्विस रोड़ शेरपुर,फतेहपुर, छुटमलपुर रुड़की रोड़ से होते हुए वापस भा.कि.यू (तोमर) कार्यालय नानका गंदेवड पर जाकर संपन्न हुई तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गीतों के साथ बड़ी संख्या में बाइक पर झंडा लगाकर यात्रा निकाली गई


इस यात्रा में चौधरी सुदेश पाल प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कांबोज जिलाध्यक्ष प्रवीण कांबोज उप जिला अध्यक्ष युवा जिलाध्यक्ष पारित प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि चौधरी आशीष,राजू कश्यप तहसील महामंत्री आशीष कश्यप सुखबीर कश्यप अभिषेक कश्यप मोनिका कम्बोज पंकज कम्बोज अंकित कम्बोज काना कश्यप शिवा कश्यप अभिजीत कश्यप रमेश कम्बोज मोनू कम्बोज आदि भा. कि. यू. (तोमर) कार्यकर्ता मौजूद रहें! 


Saturday, 13 August 2022

हसनावाला में दिखा खूबसूरत नजारा, मदरसे के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा!
August 13, 2022 by


मुस्लिम समाज ने भी मदरसों के बच्चों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, घर-घर तिरंगा फहराने का किया आह्वान

हसनावाला/भगवानपुर

भगवानपुर के हसनावाला में आजादी के अमृत महोत्सव का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला, जहां मदरसों के सैकड़ों बच्चों ने देश भक्ति कि भावना से प्रेरित होकर तिरंगा यात्रा निकाली और गाँव की सड़के हिंदुस्तान जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा के नारों से गूंज उठीं. यहां के मदरसा इदारा मजहरे हिदायत के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए यात्रा का प्रारम्भ ग्राम खेड़ी शिकोहपूर से होते हुए हसनावाल,बंजारेवाला, तेलपुरा से यात्रा का समापन हसनावाला में हुआ। इस यात्रा का निकाला, मदरसे के संचालक ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को भी जानना चाहिए कि हमारे बुजुर्गों ने अंग्रेजों की हुकूमत से लड़कर कैसे वतन को आजादी दिलाई थी. 


मदरसे के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जहां कई कार्यक्रम इन दिनों शहर में हो रहे हैं. मदरसा इदारा मजहरे हिदायत हसनावाला में तिरंगा यात्रा से पहले बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया और इसके बाद बच्चों ने करीब 6 किमी लंबी तिरंगा यात्रा को निकाला, इस दौरान मदरसे के संचालक कारी मोहम्मद साजिद एवं अन्य सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा. यात्रा के दौरान बच्चों में देशभक्ति की भावना साफ देखी जा सकती थी. जहां बच्चे हिंदुस्तान जिंदाबाद एवं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा के नारे लगाते रहे.


मदरसा संचालक ने कही ये बात


वहीं मदरसों को लेकर जो आम लोगों में धारणा बनी हुई है उसको लेकर मदरसा संचालक ने कहा कि सिर्फ यह लोगों में भ्रम फैलाया गया है बल्कि आजादी के लिए मदरसों के कई लोगों ने देश के लिए शहादत दी है. उस शहादत को जानने और समझने के लिए हमें इतिहास को बारीकी से समझना एवं पढ़ना चाहिए. यात्रा के दौरान गाँवों के कई लोगों ने मदरसों के बच्चों के इस पहल की खुलकर तारीफ की. इस दौरान कई लोग बच्चों के फोटो एवं वीडियो भी बनाते नजर आए. 

डिसेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आजादी का 75वां अमृत महोत्सव को लेकर स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली!
August 13, 2022 by

रिपोर्ट-अब्दुल बारी

भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के लिए बच्चों ने किया जागरूक 


देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


मुजफ्फराबाद/बेहट समाचार 


आपको बता दे की कस्बा मुजफ्फराबाद में भी विभिन्न स्कूलों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है। वहीं डीसेंट पब्लिक कॉलेज ने भी तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली में बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर हिन्दुस्तान जिंदाबाद व अमर शहीदों को याद करते हुए नारे लगाए वहीं सरकार के घर-घर जाकर तिरंगा अभियान की जानकारी दी।  


सीनियर टीचर डा. शाहनवाज ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान चलाया गया है। गवर्नमेंट के इस अभियान के तहत स्कूल द्वारा शनिवार को तिरंगा रैली आयोजित की गई। रैली की शुरुआत कॉलेज के प्रबंधक मुफ़्ती मसूद अजीजी के द्वारा कॉलेज परिसर से की गई। जो कि विभिन्न मार्गो से होते हुए कॉलेज पे आकर समाप्त हुई।  

सीनियर टीचर डा. ने इस अभियान को सफल बना सकें। इस मौके डा. मरगूब अब्दुस्समदरहे, नेहा कुमारी, शिखा, पूजा, मोनी सरिता देवी मौजूद रहे।

Friday, 12 August 2022

'हिंदुओं हर घर तिरंगा अभियान का करो बहिष्कार...', यति नरसिंहानंद गिरि बोले- मुसलमानों को जा रहा है पैसा
August 12, 2022 by


गाजियाबाद/समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने विवादित बयान दिया है। यति नरसिंहानंद गिरि ने हिंदुओं से केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान का विरोध किया है। यति नरसिंहानंद गिरि देश के हिंदुओं से अपील की है कि वे हर घर तिरंगा अभियान का बहिष्कार करें। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर केंद्र सरकार 13 से 15 अगस्त को घर पर तिरंगा लगाने और सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाने की अपील की है।

'तिरंगा बनाने का ऑर्डर सलाउद्दीन नाम के मुसलमान को दिया गया...'

हिन्दुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, ''इस देश में तिरंगे के नाम पर एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान भारत की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा चलवा रही है। तिरंगा बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर एक ऐसी कंपनी को दिया गया है, जिसका मालिक सलाउद्दीन नाम का एक मुसलमान है।'


'दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं...'

यति नरसिंहानंद गिरि ने आगे कहा, ''दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं। हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, वे हमेशा चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए...। लेकिन सरकार बनने के बाद वे सरकारी ठेके भी मुसलमानों को दे देते हैं।''

यति नरसिंहानंद गिरि बोले, 'यह हिंदुओं ने खिलाफ षडयंत्र है'

यति नरसिंहानंद गिरि ने आगे कहा, ''हर घर तिरंगा अभियान हिंदुओं ने खिलाफ षडयंत्र है। इसलिए हिंदुओ, अगर जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस अभियान का बहिष्कार करो। अगर आपको घर पर तिरंगा लगाना ही है तो कोई पुराना तिरंगा लगाइए, लेकिन इस तरह से सलाउद्दीन को एक पैसा भी मत दो।''

'भगवा...होना चाहिए हिंदुओं के घर पर...'

यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, ''इन नेताओं को को सबक सिखाना ही होगा। किसी भी मुसलमान के पास जब हिंदू का पैसा जाता है तो वह जिहाद के लिए जकात देता है। वही जकात का पैसा हिंदुओं और हिंदुओं के बच्चों के कत्ल के लिए काम आता है। इसलिए मैं आप लोगों से अपील कर रहा हूं कि तिरंगे का ही बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है। हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए''

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें कि यति नरसिंहानंद गिरि का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो मंदिर परिसर का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो 15 दिन पुराना है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब यति नरसिंहानंद गिरि ने ऐसा विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी वो कई ऐसे बयान दे चुके हैं।


Monday, 8 August 2022

प्रधान व उसके भाई ने घर में घुस कर महिलाओं के साथ की मारपीट
August 08, 2022 by


फतेहपुर/छुटमलपुर


पीड़ित महिलाओ का आरोप दुष्कर्म करने का किया प्रयास महिलाओं ने भाग कर बचाई जान


शिकायत करने पर जान  से मारने की दी धमकी



आपको बता क़ी  फतेहपुर थाने के  ग्राम मुराद नगर उर्फ जीवाला में प्रधान व उसके भाई ने महिलाओं को अकेला देखकर बुरी तरह से चाकू वे लाठी-डंडों से मारपीट कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया वहीं महिलाओं ने भाग कर जान बचाई रामपाल ने पुलिस  को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान नरेंद्र व उसके भाई बबलू ने  मौके का फायदा उठाते हुए घर में महिलाओं को अकेला देखकर  घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिसमें संतोष देवी व मोनिका और सोनिया बुरी तरह से जख्मी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया पीड़ित परिवार ने प्रार्थना पत्र देखकर थाना इंचार्ज से कार्रवाई की मांग की

Thursday, 4 August 2022

मंगलौर विद्यालय में औचक निरीक्षण में पाई दो टीचर उपस्थिति!
August 04, 2022 by

     ✍ब्यूरो रिपोर्ट तलत परवीन



रुड़की/समाचार


आपको बता दें राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानक चौक मंगलौर में श्री नरेश कुमार हल्द्वानी जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश प्रसाद उनियाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी नारसन हरिद्वार राजीव कुमार सहायक अध्यापक राजकीय हाई स्कूल अकबरपुर ढाडेकी की ने ओचक निरीक्षण कर पूरे स्कूल में 2 टीचरों को उपस्थित पाया गया जिनमें एक टीचर नारसन ट्रेनिंग पर गई हुई थी अधिकारियों ने बच्चों की संख्या को देखते हुए दूसरी कक्षा में भी बच्चों के बैठने का प्रबंध करने के लिए कहा क्योंकि स्कूल में कमरे होने के बावजूद भी बच्चे कक्षा से बाहर बैठने के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं


इसी को देखते हुए अधिकारियों ने जो कमरे खाली हैं उनमें बच्चों का एडजस्टमेंट करने के लिए कहा अधिकारियों ने स्कूल में फर्नीचर की सुविधा कराने के लिए भी आश्वासन दिया वहीं पर क्लास में बच्चो ने अधिकारियों से अपनी परेशानिया बताई

अधिकारियों ने उनकी समस्या सुनकर उनके समाधान करने के लिए भी कहा

खास बात विद्यालय में डिसिप्लिन दूर तक देखने को नहीं मिला