रेलवे ओवरब्रिज से कांवर लेकर गुजर रहे लगभग आधा दर्जन कावरिया विद्युत करंट की चपेट में मौके पर पहुंचे थाना कोतवाल!
झांसी से ब्यूरो रिपोर्ट गिरवर सिंह
मऊरानीपुर/समाचार
झांसी जनपद के मऊ रानीपुर में रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि में ओरछा से जल लेकर मऊरानीपुर के केदारेश्वर धाम पर जलाभिषेक करने के लिए कावरिया पैदल आ रहे थे। जेसे ही रेलवे ब्रिज मऊरानीपुर के ऊपर पहुंचे ही थे की तभी मनोज पुत्र जयसिंह परिहार उम्र 22 निवासी ग्राम खरका सानी रास पहाड़ियां विद्युत करंट की चपेट में आ गया।
इसके बाद देखते ही देखते और 6 कावड़ियों को भी करंट लग गया।तो वही करंट लगने के कारण मनोज के नाक और मुँह से खून निकलने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे
कोतवाली प्रभारी ने मनोज को अपनी गोद में उठाए हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाए। जहां पर सभी कावड़ियों का उपचार किया गया। फिलहाल अब मनोज सहित सभी कावरिया खतरे से बाहर हैं। तो वही बिजली विभाग की लापरवाही पर लोगो का भारी आक्रोश देखने को मिला। वही नगर के लोगों ने कोतवाली प्रभारी की सराहना करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment