राजकीय आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारीगढ़ में बेहट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेरणा ऐश्वर्या चिकित्सालय की खामियों की जांच करने पहुंची..
✍रिपोर्ट-उधम सिंह चौहान
बिहारीगढ़/समाचार
मिली जानकारी के अनुसार राजकीय आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारीगढ में डॉ0 पूनम त्रिपाठी व फार्मासिस्ट प्रवेश कुमार के बीच आरोप-प्रत्यारोप व आपसी खींचतान व चिकित्सालय की खामियों की जांच करने एसडीएम बेहट पर प्रणेता ऐश्वर्या पहुंची जिससे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई जैसे ही एसडीएम बेहट प्रणेता ऐश्वर्या अस्पताल में पहुंची तो वहां पर ग्रामीणों की व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की काफी भीड़ थी एस डी एम बेहट ने डॉक्टर पूनम त्रिपाठी व फार्मासिस्ट डॉक्टर प्रवेश कुमार को अपने सामने बैठा कर उनके आरोपों की बारीकी से जांच की तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों व रजिस्टरो की बारीकी से जांच पड़ताल की मौके पर पाया स्वास्थ्य विभाग के रजिस्टर में कुछ प्रविष्ठियां झूठी पाई गई डॉक्टर पूनम त्रिपाठी के अधिकतर सबूत मौके पर झूठे पाए गए मरीजों की भर्ती के बारे में डॉक्टर पूनम त्रिपाठी सही रूप से जवाब नहीं दे पाई डॉक्टर पूनम त्रिपाठी के कई झूठ मौके पर ही एसडीएम ने पकड़े जैसे डॉक्टर पूनम त्रिपाठी ने एसडीएम महोदया को गुमराह करते हुए बताया कि मैंने कुछ मरीज एलोपैथिक विभाग में स्थित बेडरूम में भर्ती किए थे लेकिन एलोपैथिक विभाग के प्रभारी डॉ अनुराग त्यागी ने एसडीएम महोदया को बताया कि डॉक्टर पूनम त्रिपाठी की बातें मरीज भर्ती करने की झूठी हैं जिससे एसडीएम चौक गई तथा फार्मासिस्ट को थप्पड़ मारने की बात भी सच साबित हुई एसडीएम महोदय ने मौके पर पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तथा वहां की साफ-सफाई व पेयजल पानी की समस्या पर अपनी नाराजगी प्रकट की तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों प्रधान हुकुम सिंह सैनी' राजकुमार बत्रा' धर्मवीर सैनी' अध्यक्ष प्रवेश कंबोज' मेहर सिंह' प्रधान प्रतिनिधि इस्माइलपुर सुबोध कुमार 'आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment