आंगनबाड़ी महिलाओं द्वारा खानापूर्ति के लिए नाम मात्र पोषाहार वितरण कर आपस में बंदर बाट किया जा रहा!
झांसी से ब्यूरो रिपोर्ट गिरवर सिंह
मऊरानीपुर/समाचार
झांसी के मऊ रानीपुर विकासखंड मऊरानीपुर के ग्राम नयागांव का है जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अपनी मनमर्जी से पोषाहार वितरित किया जाता है वही ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी महिलाएं पोषाहार अपने घर से वितरण करती हैं और जिसको उनकी मर्जी होती है उसी को पोषाहार दिया जाता है। अन्य महिलाओं और बच्चों को पोषाहार देने से मना करके भगा दिया जाता है
जबकि सरकार की मंशा के अनुरूप हर बच्चे को पोषाहार देने का प्रावधान है जब की प्रशाशन द्वारा पोषाहार विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र या किसी सरकारी भवन से वितरित करने के निर्देश होने के बाद भी बह लोग अपनी मर्जी से अपने घर से पोषाहार बांटा जा रहा है हद तो तब हो गई शिकायत के बाद भी आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारीयो द्वारा इस पर संज्ञान नही लिया इससे यह साफ माना जा रहा है की इस खेल में बड़े अधिकारी भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment