भगतपुर/समाचार


उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बलभद्र के पास मठ वाले बाबा के स्थान पर भंडारा, भजन कीर्तन,एवं प्रवचन का आयोजन किया गया एवं सुंदर- सुंदर झांकियों भी निकाली गई । कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

प्रतिवर्ष सावन माह मे होने बाले कार्यक्रम के अंतर्गत मठ वाले बाबा के स्थान पर भंडारे एवं भजन कीर्तन में यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनोर, अफजलगढ, व उत्तराखंड के काशीपुर, रामनगर, ऊधम सिंह नगर, बाजपुर, जसपुर, खटीमा, तथा महुआखेड़ा गंज आदि जगाहो से काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान बृजधाम से सरस कथा प्रवक्ता पूज्य आकृति ने भजन कीर्तन एवं प्रवचन प्रस्तुत किए।


मुख्य सेवादार गुरुदित्ता उर्फ कुक्की महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से काफी साधु संत पहुंचे हैं।

जिसमे मुख्य रूप से अखिल भारती अखाड़ा के पूर्व कोतवाल महंत रामेश्वर गोतम पुरी, महंत थानापति नरेश पुरी पंचकूला हरियाणा, महंत विष्णु गिरि रामपुर, रहे । इस दौरान देवेंद्र सिंह, कश्मीर सिंह, हरजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, करतार सिंह, बलवीर सिंह, सुखदेव, अमरीक सिंह आदि मौजूद रहे।