बाबा ने दो लोगो पर कुंड में भरे पानी में डुबोने का लगाया आरोप पुलिस से की शिकायत
ब्यूरो रिपोर्ट-गिरवर सिंह झांसी
मऊ रानीपुर/समाचार
झांसी की थाना मऊ रानीपुर के केदारेश्वर पहाड़ पर स्थित भगवान केदारेश्वर का मंदिर है साावन मास में हजारों लोग पूजा अर्चना करने यहां आते है तथा रात्रि विश्राम कर पूजा पाठ करते है। ग्राम रोनी निवासी धनश्याम दास पुत्र रामचरण कुशवाहा ने बताया कि वह नियमित रूप से केदारेश्वर पहाड़ स्थित मंदिर परिसर में आयोजित अखंड रामायण व अन्य पूजा पाठ करता है।आरोप लगाया कि गत रोज शाम चार बजे कुंड में नहाते समय पास ही गांजा पी रहे दो युवकों ने कुंड मे नहाना शुरू करते हुए उसे कुंड से बाहर निकलने की धमकी दी जब बाबने विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसे कुंड के पानी में जबरन डुबोने लगे शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने बचाया तो युवक गाली गलौज मारपीट कर अपने साथ ले गए ।बाबा के अनुसार आज सुबह किसी तरह बचकर आया और कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर युवकों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की।
No comments:
Post a Comment