अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजिका कोमल नेहा जी के द्वारा एक नई पहल की शुरवात की गई जिसमें नेहा गरीबों के लिए निशुल्क न्याय सेवा करने का प्रयास करेंगी क्योंकि न्याय पाने के लिए धन की आवश्यकता नहीं होती किसी भी नए संकल्प मैं शुरुआती कठिनाई आती है परंतु अंतिम परिणाम सफल होता है एडवोकेट संतोष कुमार जी ने यह संकल्प लिया एवं यह आश्वासन भी दिया कि वह अपने वरिष्ठ एडवोकेट बार में भी निशुल्क न्याय सेवा का विषय रखेंगे एवं  निशुल्क न्याय सेवा प्रदान करेंगे 

न्याय दिवस पर एडवोकेट संतोष कुमार , मोसिम अली , रजिया खान , हेमराज सिंह , गौरव दुबे , सतीश परिहार जी को सम्मानित किया कोमल नेहा जी ने बताया न्याय उस व्यवस्था का नाम है जिसके द्वारा व्यक्तिगत अधिकार की रक्षा की जाती है और समाज की मर्यादा बनी रहती है न्याय पाना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है