मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जानिब से ईद उल अजहा के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन सेवेन हिल्स स्कूल में किया गया!
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजिका कोमल नेहा जी की तरफ से ईद उल अजहा के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन सेवेन हिल्स स्कूल में किया गया कोमल नेहा जी के द्वारा बताया गया राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है और उनकी प्रयास से बनता है जो भी चाहता है एक जुट होकर काम करता है वो देश जिस मकाम को चाहे प्राप्त कर सकता है भारत में रहने वाले हर देशवासी की सोच राष्ट्रवादी होनी चाहिए और इसी सोच को ध्यान रखते हुए मैं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शन डॉ इंद्रेश कुमार जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो मुस्लिम समुदाय के लिए इतने वर्षो से समर्थन में रही सबका साथ दिया एवं उनका सहयोग किया हम सभी मुस्लिम भाइयों को एक साथ मिलकर इस देश को राष्ट्रवादी सोच का निर्माण करना चाहिए उदयपुर की घटना बहुत ही निंदनीय है ऐसी गंदी सोच रखने वाले लोगों के मनसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे इसी के साथ आज मैं हम सभी के बीच एक नई विचारधारा रखने जा रही हूं खून बहाएगे नहीं खून का दान करें आज आज मैंने आप लोगों के सामने अपनी नई विचारधारा रखी है और मैं चाहती हूं कि आप सभी लोग इस विचारधारा को अपनाएं धैर्य रखिए क्योंकि हर नया परिवर्तन होने से पहले मुश्किल हुआ करता है कोमल नेहा जी ने सबको यह संकल्प भी दिलाया रक्त बहाएंगे नहीं रक्त का दान करेंगे आधी रोटी खाएंगे बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे हम सभी भारतवासी एक थे एक हैं और सदैव एक रहेंगे भारत माता की जय जय हिंद जय भारत रक्तदान शिविर आयोजन में प्रधानाचार्य सौरभ दुबे जी अभिषेक मिश्रा संजय ज्ञान विजय यादव अन्य लोगों ने रक्तदान किया एवं भारी मात्रा में लोग भी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment