✍ब्यूरो रिपोर्ट गिरवर सिंह झांसी


झाँसी/समाचार

झांसी समथर  नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ईद उल अजहा के अवसर पर  ईद की नमाज सद्भावना के साथ संपन्न हुई। नगर में जी, आई ,सी, रोड पर स्थित ईदगाह के मैदान में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अमन और चैन की दुआ मांगी । ईदगाह में शहर काजी मौलाना इकवाल खान ने ईद की नमाज अदा कराई ।  नमाज की शांति व्यवस्था का जायजा लेने अंकुर श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी मोठ ,एवं स्नेहा तिवारी पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ, द्वारा लोगों से मिल कर को ईद की मुबारकबाद दी ।शांति और सुरक्षा व्यवस्था कि देखरेख के लिए थानाध्यक्ष महाराज सिह सहित पुलिस बल मोके  पर मौजूद रहा । ईद की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी एवं फितरा और खैरात बांटी ।