कार्य योजना बनाते हुए टॉप 10 अपराधियों को सजा दिलाया जाना सुनिश्चित करें!
✍झांसी से ब्यूरो रिपोर्ट गिरवर सिंह
पास्को एक्ट का लक्ष्य निर्धारित करते हुए ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को सजा दिलाया जाना सुनिश्चित करें
लम्बित वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा दिलायी जाय: डीएम
डीएम ने ली अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कैंप स्थित सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की, और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
अभियोजन कार्याे की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय, उन्होंने पास्को एक्ट में पैरोकार की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सज़ा से बच नहीं सकते हैं।
अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 6 माह की कार्य योजना बनाते हुए जनपद के टॉप 10 अपराधियों को सजा दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।
समीक्षा बैठक के दौरान में ई-प्रासी क्यूशन डाटा फिडिंग, सम्मन तामिला इत्यादि कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
No comments:
Post a Comment