कच्ची शराब निकलते 1 गिरफ्तार, दूसरा हुआ फरार!
✍🏻रिपोर्ट-ज़ाकिर गौड़
बुग्गावाला/भगवानपुर
नशीले पदार्थ व अवैध कच्ची शराब निकालने वालों पर शिकंजा कसते हुए बुग्गावाला पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। तो वही उसका साथी मोके से फरार हो गया है।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में अवैध शराब के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार सुबह बुग्गावाला पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई की। जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बुग्गावाला पुलिस ने एक अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र ओमपाल निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला (हरिद्वार) को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब व मय भट्टी उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। तो वही उसका साथी पंकज कुमार पुत्र ओमपाल निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला मोके से फरार हो गया है।
अभियुक्त के कब्जे से अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों की बरामदगी के आधार पर थाना बुग्गावाला में मु0 स0 64/22 धारा 60 (2)Ex Act का अभियोग पंजिकृत किया गया है। वही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। वही अवैध शराब के विरुद्ध उक्त निरोधात्मक कार्यवाही करने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
इस बाबत थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र ओमपाल जंगल में भट्टी लगाकर शराब निकालता है। और स्थानीय ग्रामीणों को बेचकर भारी मुनाफा कमाता है । वही फरार अरुण पुत्र ओमपाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में-उ0 नि0 सतेंद्र बुटोला, कॉ0 हरी सिंह, कॉ0 इमरान अली शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment