प्रशासन द्वारा डोकोमेन्ट मांगने व बार बार फोन करके परेशान करने के सम्बंध में SDPI जिला अध्यक्ष पहुचे DM कार्यालय


सहारनपुर/समाचार

आपको बता दे SDPI सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की जिला कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष कारी राशिद के नेतृत्व में एक प्रार्थना पत्र ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम संजीव कुमार सहारनपुर को सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि पुलिस प्रशासन द्वारा उनसे पर्सनल डॉक्यूमेंट, जैसे बैंक अकाउंट, आधार नम्बर पेन कार्ड जमीन के कागज गाडी नम्बर घर किसके नाम है आदि की मांग की जा रही है और बार बार फ़ोन करके परेशान किया जा रहा है अगर मिलने की बात करते हैं तो मिलते भी नही ऊपर से धमकी देते हैं या तो कागज देदो नही तो पुलिस के जरिये जबरदस्ती ले लिए जाएंगे। जिला अध्यक्ष कारी राशिद ने कहा कि प्रशासन को लीगल तरीके से जो भी लीगल कागज चाहिए हम देंगे लेकिन हमें कोई नोटिस या ऑर्डर तो दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमे डराने की कोशिश कर रहा है जो कि संविधान के खिलाफ है हमने आज तक कोई भी काम सविधान के खिलाफ नही किया। लेकिन प्रशासन भी हमे गलत तरीके से डराने की कोशिश ना करे अगर बार बार हमारे साथ ऐसा किया गया तो एसडीपीआई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पूरे मुल्क में विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कारी राशिद,जिला महासचिव डॉक्टर जुनेद,मुस्तकीम चौधरी, सलमान, मौलाना अताउल्लाह, मौलाना वसीम,मोहम्मद सादिक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।