झबरेड़ा में किसान नेता को धमकी देने पर मुकदमा दर्ज
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के धमर्पुर गांव निवासी किसान नेता पदम भाटी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 25 जून को उनके गांव निवासी विश्वास के पास अनुज निवासी इसाकपुर, जिला सहारनपुर, उप्र आया।
उसने बताया कि विश्वास ने एक कंपनी की मोपेट फाइनेंस कराई थी, लेकिन वह कुछ समय से किस्त नहीं दे रहा। इसके चलते वह मोपेड ले जा रहा है। पदम भाठी ने जब युवक को फाइनेंस अधिकारी की आइडी दिखाने के लिए कहा तो वह मना करने लगा। उसने ओमपाल निवासी एक व्यक्ति से फोन पर बात कराई।
ओमपाल ने इस मामले में दखल देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच उनके पास आया युवक अनुज वहां से तमंचा दिखाकर फरार हो गया। पदम भाठी ने आरोपितों से जान का खतरा बताया है।
झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अनुज निवासी इसाकपुर, जिला सहारनपुर, उप्र तथा ओमपाल पर मुकदमा दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment