मंगलौर/रुड़की


हथियाथल गांव में मामूली कहासुनी पर तमंचे से टेलर को गोली मारने की घटना में एक युवक को नामजद किया गया है। आरोपित हथियाथल गांव का ही रहने वाला है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव निवासी प्रदीप (32) गांव में कपड़े सिलने का काम करता है। सोमवार रात वह दुकान बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में उसे गांव का ही एक युवक मिला था। किसी बात पर युवक का टेलर प्रदीप से विवाद हो गया था।


विवाद इतना बढ़ा कि आरोपित ने पहले हाथापाई की और फिर तमंचे से टेलर पर गोली चला दी थी। पेट में गोली लगने से टेलर गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के ग्रामीणों ने घायल प्रदीप को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि घायल प्रदीप के भाई अनिल कुमार की तहरीर पर गांव के ही ऋषभ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।