मुजफ्फराबाद/समाचार 


आपको बता दे कि कस्बा मुजफ्फराबाद के  मैन बाजार मे  गर्मियों के शुरू होने पर सभी आम जनमानस को रूह अफ़ज़ा का शरबत का वितरण किया । यह प्रोग्राम 9:00 बजे से शुरू होकर  लगभग 1:30 बजे तक लगातार चला जिसमें आसपास के लोग और हर आने जाने वाले औरत आदमी और बच्चों ने ठंडे शरबत को ग्रहण कर राहत की सांस ली वही टीम अध्यक्ष  गुलशन इकबाल ने कहा हमे ख़ुदा ने इंसान बना कर पैदा किया है। उस का हम पर बहुत बड़ा एहसान है हमे उसका शुक्र भेजना चाहिए और अपने अंदर की बुराइयों को दूर कर मानव जाति की भलाई के लिये काम करना चाहिये ऐसे ही कार्यों से सतयुग की शुरुआत होगी और जब सतयुग आयेगा तो हमारा भारत देश विश्वगुरु बन कर उभरेगा और हमारा सपना साकार होगा ।



डा. उस्मान राईन ने कहा हमे ऐसे कामो मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिऐ इन्हीं कामों से देश में एकता अखंडता बनी रहे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता,भाईचारा कायम रहे और हर आमजन तक अच्छाई ,सच्चाई और इंसानियत का पैगाम पहुंचे और ग़रीब, असहाय ,भूखें प्यासे जरूरतमंद की जरूरत का सामान उस तक पहुंच सके!


इसी बीच टीम में गुलशन इकबाल, डा. उस्मान राईन, डा. फरमान अली, मुनव्वर रंगरेज, सैफुल्लाह ,तनवीर अंसारी, जीशान, अफजल ,शोयब, नौफिल इकबाल,  आरिफ दुर्रानी  आदि लोग मौजूद रहे