मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
जिला संयोजिका कोमल नेहा जी के द्वारा अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए बताया गया अग्नि का मतलब आग ,ज्वाला, अनल आदि होता है और पथ का अर्थ होता है रास्ता, मार्ग, डगर, राह कुल मिलाकर अग्निपथ का अर्थ हुआ एक ऐसा राह जो अग्नि युक्त हो जहां पर अग्नि का आशय कठिनाई से भरी राह चुनौतियों से भरी राह होता है हम यह भी कह सकते हैं अग्निपथ कठिनाई और जो जोखिम पूर्ण डगर होता है जिस पर चलना हर किसी के बस की बात नहीं केवल प्रशिक्षित लोग ही इस पर चल सकते हैं जो लोग केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए शुरु की गई अग्निपथ योजना भविष्य में युवाओं के लिए एक सफल योजना साबित होने वाली है जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक रुप से देखने की जरूरत है सभी लोग अग्निपथ जैसी  योजना जो बेरोजगारी दूर करने वाली योजना है इसको नकारात्मक तोर जो लोग देख रहे हैं वह सकारात्मक रुप से ऐसी योजना को स्वीकार करें एवं केंद्र सरकार का साथ दे कर अग्निपथ योजना को एक सफल योजना बनाने का सहयोग करें