Breaking News
Loading...
Share It

Contact Form

Name

Email *

Message *

AD
AD

Search This Blog

🇹​🇦​🇧​🇷​🇪​🇿​ 🇦​🇦​🇱​🇦​🇲​ 🇦​🇲​🇮​🇷​🇮​ⒽⒾⓃⒹⓊⓈⓉⒶⓃ ⓁⒾⓋⒺ ⓉⓋ . Powered by Blogger.

Wednesday, 29 June 2022

झबरेड़ा में किसान नेता को धमकी देने पर मुकदमा दर्ज
June 29, 2022 by


झबरेड़ा थाना क्षेत्र के धमर्पुर गांव निवासी किसान नेता पदम भाटी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 25 जून को उनके गांव निवासी विश्वास के पास अनुज निवासी इसाकपुर, जिला सहारनपुर, उप्र आया।


उसने बताया कि विश्वास ने एक कंपनी की मोपेट फाइनेंस कराई थी, लेकिन वह कुछ समय से किस्त नहीं दे रहा। इसके चलते वह मोपेड ले जा रहा है। पदम भाठी ने जब युवक को फाइनेंस अधिकारी की आइडी दिखाने के लिए कहा तो वह मना करने लगा। उसने ओमपाल निवासी एक व्यक्ति से फोन पर बात कराई।


ओमपाल ने इस मामले में दखल देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच उनके पास आया युवक अनुज वहां से तमंचा दिखाकर फरार हो गया। पदम भाठी ने आरोपितों से जान का खतरा बताया है।


झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अनुज निवासी इसाकपुर, जिला सहारनपुर, उप्र तथा ओमपाल पर मुकदमा दर्ज किया है।

मंगलौर में मामूली कहासुनी पर टेलर को मारी गोली, इस आरोप में एक युवक नामजद
June 29, 2022 by


मंगलौर/रुड़की


हथियाथल गांव में मामूली कहासुनी पर तमंचे से टेलर को गोली मारने की घटना में एक युवक को नामजद किया गया है। आरोपित हथियाथल गांव का ही रहने वाला है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव निवासी प्रदीप (32) गांव में कपड़े सिलने का काम करता है। सोमवार रात वह दुकान बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में उसे गांव का ही एक युवक मिला था। किसी बात पर युवक का टेलर प्रदीप से विवाद हो गया था।


विवाद इतना बढ़ा कि आरोपित ने पहले हाथापाई की और फिर तमंचे से टेलर पर गोली चला दी थी। पेट में गोली लगने से टेलर गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के ग्रामीणों ने घायल प्रदीप को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि घायल प्रदीप के भाई अनिल कुमार की तहरीर पर गांव के ही ऋषभ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

Sunday, 26 June 2022

बिहारीगढ़ में स्थित चर्चित हॉस्पिटल संचालक पर लगा प्रसव के दौरान बच्चा मारने का आरोप,
June 26, 2022 by


परिजनों ने लगाया तमंचे की नोक पर पीड़ित से पैसे मांगने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज का आरोप..


भयभीत पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर लगा इंसाफ की गुहार


बिहारीगढ़ समाचार

जनपद सहारनपुर के कस्बा बिहारीगढ़ में बुग्गावाला रोड पर स्थित संतोष मेडिकेयर सेंटर एंव अस्पताल में भर्ती संजीव पुत्र श्यामलाल की पत्नी शालू बीती रात उपचार के लिए गई थी अस्पताल संचालक ने पीड़ित को भरती करने के बाद उसका उपचार शुरू कर दिया।   कुछ समय बाद अस्पताल की नर्सों और डॉक्टरों ने पीड़ित परिवार को बताया कि इसका बड़ा ऑपरेशन होगा पीड़ित ने ऑपरेशन के लिए मना कर दिया और अपने मरीज को सहारनपुर में जाने की बात की इसी दौरान अस्पताल संचालक ने पीड़ित से ₹20000 जमा करने के बाद पीड़ित को वहां से भेजने के लिए कहा जैसे ही पीडित का पति घर पैसे लेने गया तो अस्पताल में भर्ती शालू के पति संजीव कुमार का आरोप है कि बिना हमारी सहमति के ही मेरी मां का अंगूठा जबरदस्ती लगवाकर उसका ऑपरेशन शुरु कर दिया और केस बिगड़ने के बाद जैसे ही हमारी नवजात बच्ची की हालत अधिक गंभीर हुई तो उसे यहां से ले जाने को कहा आनन-फानन में जैसे ही हम उसे ले जाने लगे तो अस्पताल में स्थित एक डॉक्टर ने पिस्टल दिखाकर पैसे मांगे और ना देने पर जान से मारने का प्रयास किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी और गालियां दी। पीड़ित संजीव कुमार ने बताया मैं अपनी पत्नी को वही अस्पताल छोड़ कर अपनी नवजात बच्ची को सहारनपुर लेकर चला गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पीड़ित ने बताया अगर ज्यादा उछल कूद करेगा तो तुझे छेड़खानी के मुकदमे में पता कर जेल भिजवा दूंगी। पीड़ित ने पूरे घटनाक्रम की तहरीर बिहारीगढ़ थाने में दी और स्थानीय पत्रकारों को भी इसकी जानकारी देकर बाइट दी।

SDPI जिलाध्यक्ष कारी राशिद के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने उनके कार्यालय पंहुचे जहा मौजूद एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा
June 26, 2022 by


प्रशासन द्वारा डोकोमेन्ट मांगने व बार बार फोन करके परेशान करने के सम्बंध में SDPI जिला अध्यक्ष पहुचे DM कार्यालय


सहारनपुर/समाचार

आपको बता दे SDPI सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की जिला कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष कारी राशिद के नेतृत्व में एक प्रार्थना पत्र ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम संजीव कुमार सहारनपुर को सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि पुलिस प्रशासन द्वारा उनसे पर्सनल डॉक्यूमेंट, जैसे बैंक अकाउंट, आधार नम्बर पेन कार्ड जमीन के कागज गाडी नम्बर घर किसके नाम है आदि की मांग की जा रही है और बार बार फ़ोन करके परेशान किया जा रहा है अगर मिलने की बात करते हैं तो मिलते भी नही ऊपर से धमकी देते हैं या तो कागज देदो नही तो पुलिस के जरिये जबरदस्ती ले लिए जाएंगे। जिला अध्यक्ष कारी राशिद ने कहा कि प्रशासन को लीगल तरीके से जो भी लीगल कागज चाहिए हम देंगे लेकिन हमें कोई नोटिस या ऑर्डर तो दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमे डराने की कोशिश कर रहा है जो कि संविधान के खिलाफ है हमने आज तक कोई भी काम सविधान के खिलाफ नही किया। लेकिन प्रशासन भी हमे गलत तरीके से डराने की कोशिश ना करे अगर बार बार हमारे साथ ऐसा किया गया तो एसडीपीआई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पूरे मुल्क में विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कारी राशिद,जिला महासचिव डॉक्टर जुनेद,मुस्तकीम चौधरी, सलमान, मौलाना अताउल्लाह, मौलाना वसीम,मोहम्मद सादिक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Saturday, 25 June 2022

कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने 40 लाख की स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार...
June 25, 2022 by


थाना देहात पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार. 395 ग्राम स्मैक बरामद


सहारनपुर/समाचार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त शातिर नशा तस्करों की गिरफ्तारी एंव मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, सहारनपुर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली देहात मनोज कुमार चाहल के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24/06/2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस व क्राइम ब्रांच सहारनपुर की संयुक्त टीम द्वारा दादा पीर के कब्रिस्तान में बनी सरकारी ट्यूबेल के पास से अभियुक्ता सोनम पत्नी काशिम निवासी बिजली घर के कोने के पास इन्दिरा कालोनी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता सोनम के पास से 395 ग्राम नाजायज स्मैक (कीमत करीब 40 लाख रुपये) को बरामद किया गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0 282/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

Friday, 24 June 2022

बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी वार्ड वासी और राहगीर परेशान, अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग!
June 24, 2022 by




मानकमऊ/सहरानपुर


सहारनपुर  सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जहां मौसम में ठंडक बढ़ गई है। लोगों को गर्मी से राहत का एहसास हो रहा है। वहीं  नगर निगम मानकमऊ वार्ड नं 31 की गलियों की हालत बहुत गंभीर हो रही है जिससे बारिश होने के कारण लोगो के घरों में पानी भर रहा है और वार्ड वासियों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सड़को में बहते दिखा पानी​​​​​​​लोगों के लिए मुसीबत बन रहा 

वार्ड वासियों ने कई बार इसकी सूचना अधिकारियों को दी लेकिन अभी तक किसी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है 




Wednesday, 22 June 2022

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कोमल नेहा जी ने किया अग्निपथ योजना का समर्थन भविष्य में युवा पीढ़ी के लिए उभरता सितारा!
June 22, 2022 by


मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
जिला संयोजिका कोमल नेहा जी के द्वारा अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए बताया गया अग्नि का मतलब आग ,ज्वाला, अनल आदि होता है और पथ का अर्थ होता है रास्ता, मार्ग, डगर, राह कुल मिलाकर अग्निपथ का अर्थ हुआ एक ऐसा राह जो अग्नि युक्त हो जहां पर अग्नि का आशय कठिनाई से भरी राह चुनौतियों से भरी राह होता है हम यह भी कह सकते हैं अग्निपथ कठिनाई और जो जोखिम पूर्ण डगर होता है जिस पर चलना हर किसी के बस की बात नहीं केवल प्रशिक्षित लोग ही इस पर चल सकते हैं जो लोग केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए शुरु की गई अग्निपथ योजना भविष्य में युवाओं के लिए एक सफल योजना साबित होने वाली है जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक रुप से देखने की जरूरत है सभी लोग अग्निपथ जैसी  योजना जो बेरोजगारी दूर करने वाली योजना है इसको नकारात्मक तोर जो लोग देख रहे हैं वह सकारात्मक रुप से ऐसी योजना को स्वीकार करें एवं केंद्र सरकार का साथ दे कर अग्निपथ योजना को एक सफल योजना बनाने का सहयोग करें


जमीयत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारियों ने पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था करने की अभियान को शुरू किया
June 22, 2022 by


जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना की नई पहल


बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिन्द की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों ने पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था की शुरुआत कर एक नई पहल का आगाज़ किया है जिसकी चारों ओर सराहना की जा रही है जानकारी के अनुसार सोमवार को जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना के तत्वावधान में मु0नगर रोड स्तिथ प्रतिष्ठान पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमे परिंदो के लिए जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपने अपने मकानों की छतों पर मिट्टी के कूंडे रखने का फैसला लिया तथा इस अवसर पर मिटटी के बर्तन बांटे । इस दौरान मुख्य अथिति रहे बुढ़ाना सी0ओ विनय कुमार गौतम ने कहा की यह सराहनीय पहल है हम इसकी सराहना करते है और इसके लिए जमीयत उलमा के ज़िम्मेदार बधाई के पात्र है l उन्होंने कहा की पक्षियोँ के लिए पानी दाने का रखना पुण्य कार्य है जो बेहद सराहनीय है l सी0ओ बुढाना ने सभी व्यक्तियों से पानी बचाने के लिये ओर बरसात के पानी को संरक्षित करने की अपील भी की ओर कहा कि बरसात शुरू हो रही है इसके पानी को भूमि में समाये जाने की सभी व्यक्ति व्यवस्था करे जोकि बेहद अच्छा रहेगा। 


जमीयत उलमा के पदाधिकारियों को बर्तन वितरण करते हुऐ।

जमीयत उलमा के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन ने कहा की हम लोगो ने इस अभियान को अपने अपने घरो से आरम्भ किया है और हमारा प्रयास होगा की इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलायेंगे उन्होंने कहा की जब जमीयत उलमा के कूंडो से पक्षी अपनी प्यास और भूख को बुझायेंगे तो यक़ीनन हमे अल्लाह सवाब भी देगा और यह कार्य हमे करने चाहिए l अभियान के प्रभारी जमीयत उलमा के जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा की गर्मी पड़ रही है ऐसे में पक्षी परिंदे पानी की प्यास में बड़े परेशान रहते है और प्यास की वजह जान तक देते है इसलिए इंसानियत का दायित्व है की वो पक्षियों का ख्याल रखे उन्होंने कहा की हमे इस अभियान को बहुत पहले से शुरू करना था l नगर महासचिव हाफिज तहसीन राणा ने जमीयत के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि यह कार्य समाज सेवा का है जिसको जमीयत उलमा के कार्यकर्ता अपने यहाँ से शुरू कर रहे । मास्टर नीरज ने भी अपने विचार रखे । इस मौके पर जमीयत उलमा के पदाधिकारियों को बर्तन दीये गये इस अवसर हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन,मौ0 आसिफ क़ुरैशी,मौलाना सनव्वर क़ासमी,मुफ़्ती यामीन कोसर अली राणा,कारी नदीम शाहिद क़ुरैशी,हाजी शराफत अली,नवेद,नदीम,निशान्त, उवेश,उमर मुहम्मद, राशिद मंसूरी सभासद,रोजुद्दीन अंसारी,आदि मौजूद रहे।


Friday, 17 June 2022

अपहरण का आरोपी थाना बुग्गावाला पुलिस ने किया गिरफ्तार नाबालिग किशोरी भी की बरामद
June 17, 2022 by

✍🏻 रिपोर्ट:-ज़ाकिर गौड़

बुग्गावाला/भगवानपुर

नाबालिग के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण किसी अज्ञात द्वारा कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की, महिला उपनिरीक्षक ममता रानी के नेतृत्व में गठित टीम कर जाँच की तो अपहरण हुई लड़की को बरामद करने के साथ ही आरोपी राजेश पुत्र रामसिंह निवासी नौकरा ग्रन्ट उर्फ़ बुग्गावाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश के खिलाफ अपहरण और पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

 पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक ममता रानी, कां0 विनोद, कॉं0 विजयपाल और नीता शामिल रहे।



Tuesday, 14 June 2022

छबील लगाकर आम जनमानस को रूह अफ़ज़ा पानी वितरण किया!
June 14, 2022 by


मुजफ्फराबाद/समाचार 


आपको बता दे कि कस्बा मुजफ्फराबाद के  मैन बाजार मे  गर्मियों के शुरू होने पर सभी आम जनमानस को रूह अफ़ज़ा का शरबत का वितरण किया । यह प्रोग्राम 9:00 बजे से शुरू होकर  लगभग 1:30 बजे तक लगातार चला जिसमें आसपास के लोग और हर आने जाने वाले औरत आदमी और बच्चों ने ठंडे शरबत को ग्रहण कर राहत की सांस ली वही टीम अध्यक्ष  गुलशन इकबाल ने कहा हमे ख़ुदा ने इंसान बना कर पैदा किया है। उस का हम पर बहुत बड़ा एहसान है हमे उसका शुक्र भेजना चाहिए और अपने अंदर की बुराइयों को दूर कर मानव जाति की भलाई के लिये काम करना चाहिये ऐसे ही कार्यों से सतयुग की शुरुआत होगी और जब सतयुग आयेगा तो हमारा भारत देश विश्वगुरु बन कर उभरेगा और हमारा सपना साकार होगा ।



डा. उस्मान राईन ने कहा हमे ऐसे कामो मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिऐ इन्हीं कामों से देश में एकता अखंडता बनी रहे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता,भाईचारा कायम रहे और हर आमजन तक अच्छाई ,सच्चाई और इंसानियत का पैगाम पहुंचे और ग़रीब, असहाय ,भूखें प्यासे जरूरतमंद की जरूरत का सामान उस तक पहुंच सके!


इसी बीच टीम में गुलशन इकबाल, डा. उस्मान राईन, डा. फरमान अली, मुनव्वर रंगरेज, सैफुल्लाह ,तनवीर अंसारी, जीशान, अफजल ,शोयब, नौफिल इकबाल,  आरिफ दुर्रानी  आदि लोग मौजूद रहे

Tuesday, 7 June 2022

अरब देशों के सुपर मार्केट में इंडियन प्रोडक्ट बैन, मालदीव में हंगामा!
June 07, 2022 by


पैगंबर पर बयान से बवाल


मुंबई पुलिस नूपुर को समन भेजेगी

पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान पर खाड़ी देशों ने कड़ी आपत्ति की है। कतर, कुवैत और ईरान ने भारतीय राजदूतों को तलब कर विरोध जताया है। कतर-कुवैत ने भारत सरकार से इस बयान पर माफी की मांग की है। वहीं, सऊदी अरब ने भी इस बयान पर ऐतराज जताया है। इसके अलावा सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अन्य अरब देशों ने अपने सुपर स्टोर्स में इंडियन प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है।


57 मुस्लिम देशों के इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भी इसकी निंदा की है। संगठन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा- भारत में बीते दिनों में मुस्लमानों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े हैं। कई राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब में बैन के साथ मुस्लिमों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।

इस्लामी देश मालदीव की संसद में भी इस मामले पर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। विपक्ष का कहना है कि मामले में सरकार का चुप रहना निराशाजनक है। मालदीव की सरकार मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।