मुजफ्फराबाद सड़क किनारे अवैध कब्जा, 28 साल से अधर में लटका पड़ा है मामला!



इन दिनों देशभर में बुलडोजर चर्चा में है। इसपर जमकर राजनीति भी हो रही है लेकिन जनता की सहूलियत के लिए अगर बुलडोजर न चलाया जाए तो ये बेइमानी सी लगती है। खबर मुजफ्फराबाद ब्लॉक की है। यहां अवैध अतिक्रमण से जनता परेशान है।



आपको बता दे कि कस्बा मुजफ्फराबाद मे सड़क किनारे लग रही दुकानें ग्रामीणों के लिए बना सिर दर्द! रोड़ पर ठेले और खोमचे वालों का कब्जा है। दूसरी ओर बड़े दुकानदार भी दुकानों के सामने सामान निकाल रहे हैं और वाहनों की पार्किंग हो रही है। 

आये दिन यहाँ पर एम्बुलेंस चालकों  और वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार ट्रैफिक वालों से आए दिन झगड़े करते रहते हैं जरा सी साइड ठसक लग जाए तो दुकानदार उसको घेर कर मार पिट करना शुरू कर देते हैं शुक्रवार को तो एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली एक बाइक में टकरा गई और वहां झगड़े जैसे हालात पैदा हो गए सिविल ड्रेस मैं चौकी प्रभारी वहीं पर मौजूद थे उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली और  बाइक वाले को समझाने की लाख कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर ट्राली वाले नहीं माने और दरोगा जी की गाल पर ही थप्पड़ जड़  दिए अब सवाल यही आखिर कबतक  ऐसा होता रहेगा जबकि इन दुकानदारों के लिए ग्राम पंचायत द्वारा इनकी दुकानों का बंदोबस्त भी कर रखा है लेकिन इन लोगों को लाज नहीं आती यह लोग भी सड़क के  किनारे अपनी दुकानें लगा कर बैठ जाते हैं जिससे यहां पर झगड़े की स्थिति पैदा होती है