सोशल डेमोक्रेटिक़ पार्टी ऑफ इंडिया कि और से इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन!
मुजफ्फराबाद/समाचार
दावते -ए-इफ्तार में दिखा आपसी भाईचारे का नजारा
सहारनपुर के मुजफ्फराबाद मे सोशल डेमोक्रेटिक़ पार्टी ऑफ इंडिया कि जानिब से शनिवार कि शाम को हाजी ईनाम के आवास पर इफ्तार पार्टी का एहतमाम किया गया।
इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता रोजेदार उपस्थित थे। माह-ए-रमजान को लेकर रोजेदारों के लिए दावते इफ्तार का एहतमाम किया गया। इस दावते इफ्तार में रोजेदारों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की। सभी धर्म के लोगों ने एक कतार में बैठकर इफ्तार का आनंद उठाया। मगरिब की नमाज अदा की गई व ईद की नमाज़ के समय को लेकर मशविरा किया गया। रोजेदारों ने नमाज अदा करने के बाद अमन व शांति, भाईचारे की दुआ की।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कारी राशिद, जिला महासचिव डा. जुनैद, विधान सभा प्रभारी अब्दुल गफ्फार , मौलाना अताउल्ला, मा. सादिक राईन ,अरशद, सिंह, अजीत खालिद राईन, अकरम अंसारी
तनवीर, डा. शाकिर, ज्योतिंद्र कुमार , जुबेर लक्की, साहिल, सोनू अंसारी, शोएब, नूरुल होदा, शादाब अंसारी, आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment