8 महिलाओं को 23 लाख रुपए कीमत की स्मैक व नकदी सहित कुतुबशेर पुलिस ने किया गिरफ्तार...
सहारनपुर/समाचार
एसएसपी आकाश तोमर के आदेशानुसार नशे का कारोबार करने वाले अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कुतुबशेर पुलिस ने 8 महिला अपराधियो सोनिया उर्फ इरमनाज पत्नी वसीम निवासी मौहल्ला नदीम कालोनी सहारनपुर,इमराना उर्फ छोटी पत्नी मौहम्मद फिरोज निवासी ग्राम हबीबगढ सहारनपुर,चाँदनी पत्नी नौशाद निवासी ग्राम लाहिया गढ सहारनपुर,हाजिरा उर्फ बेबी पत्नी सलीम उर्फ बेबी नि0 एकता कालोनी सहारनपुर,इशरत पत्नी मौहम्मद नसीम निवासी 62 फुटा रोड सहारनपुर,उजमा उर्फ भूरी पत्नी अब्दुल कादिर निवासी 62 फुटा रोड सहारनपुर,अनम उर्फ बबली उर्फ मुसराफा पत्नी जहाँगीर निवासी शकूरनगर मानकमऊ सहारनपुर,अफसाना पत्नी मौहम्मद नदीम निवासी 62 फुटा रोड सहारनपुर को 140 ग्राम स्मैक व 12490 रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदा स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 23 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment