Breaking News
Loading...
Share It

Contact Form

Name

Email *

Message *

AD
AD

Search This Blog

🇹​🇦​🇧​🇷​🇪​🇿​ 🇦​🇦​🇱​🇦​🇲​ 🇦​🇲​🇮​🇷​🇮​ⒽⒾⓃⒹⓊⓈⓉⒶⓃ ⓁⒾⓋⒺ ⓉⓋ . Powered by Blogger.

Friday, 29 April 2022

बुग्गावाला थाना परिसर में आगामी ईद पर्व को लेकर मीटिंग का आयोजन!
April 29, 2022 by

✍🏻 रिपोर्ट:-ज़ाकिर गौड़

बुग्गावाला/भगवानपुर


बुग्गावाला थाना परिसर में आगामी ईद के पर्व को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला राकेश रावत द्वारा की गई । मीटिंग में उपस्थित लोगों से क्षेत्राधिकारी राकेश रावत ने आगामी ईद पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने कि अपील की है। उन्होंने कहा की ईद का पर्व सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है, जो सामाजिक तालमेल और मोहब्बत के मजबूत धागे के साथ-साथ यह त्यौहार हमारे समाज की परंपराओं का आईना भी है। जिसे हम सभी को शांतिपूर्वक प्यार- मोहब्बत और मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईद के पर्व पर असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की निगाह है, साथ ही जनता को चाहिए कि वह पुलिस का सहयोग करें, उन्होंने कड़े लफ्जों में चेतावनी देते हुए  कहा कि अगर कोई व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पाया जाता है, या जिसने सौहार्द का माहौल खराब करने की कोशिश की उस व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी। साथ ही अमानतगढ़ चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी।

इस मौके पर भूपेंद्र चौहान (जोनू) (युवा प्रदेश अध्यक्ष भाकियू तोमर), प्रधान मोहम्मद मुस्तकीम, प्रधान मदन भूषण सैनी, सुल्तान, साहिर, प्रधान नासिर अली, अब्दुल कादिर आदि मोज्जिज़ लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पुलिस को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।



Tuesday, 26 April 2022

महापंचायत होने नही दी जाएगी और कानून बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
April 26, 2022 by


रुड़की/समाचार


डाडा जलालपुर में महापंचायत की घोषणा के बाद भगवानपुर में धारा 144 लागू कर दी गयी है। किसी प्रकार की महापंचायत होने नही दी जाएगी और कानून बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्क्त बात जिलाधिकारी और एसएसपी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाली जा रही शोभायात्रा में हुई घटना के दौरान दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ पुलिस प्रसाशन ने सख्ती के साथ कार्रवाई की है। कई दोषी लोगों की गिरफ्तारी करने के साथ ही 33 लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की गई है कहा कि कुछ लोगों ने 27 अप्रैल को महापंचायत की बात कही है लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा किसी महापंचायत की अनुमति नही ली गयी है इसलिए वहां कोई माहौल बिगाड़ने का काम करेगा उसके खिलाफ पूरी तरह प्रशासन तैयार है।जिलाधिकारी ने कहा भगवानपुर तहसील क्षेत्र के पांच गांवों में जिसमें डाडा जलालपुर के 5 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले डाडा पट्टी , हसनपुर मदनपुर, अकबरपुर खालसी, खेड़ी शिकोहपुर, हल्लुमाजरा, ख़ूबब्बनपुर, मानकमाजरा, हसनपुर लतीफपुर, सिकरौढा आदि में धारा 144 लागू कर दी गई है। कहा कि किसी प्रकार की महापंचायत नही होने दी जाएगी कानून व्यवस्था को बिगड़ने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। एसएसपी/डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें 5 डिप्टी एसपी, 56 दरोगा, 150 कांस्टेबल,30 महिला कॉन्टेबल, 6 कम्पनी पीएससी तैनात की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अफवाहे फैलाने वालों को बख्सा नही जाएगा।

गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें राहगीर हुए परेशान!
April 26, 2022 by

✍रिपोर्ट-अफ़ज़ल अली बेहट

अवैध खनन से भरे ओवरलोड वाहनों ने निकाला सड़क का दम ग्रामीणों में भारी रोष! 

बेहट /समाचार


 बेहट । सरकार ने कच्चे रास्तों को पक्का करने की बहुत सी घोषणा की हुई है जिन पर विभागीय अधिकारी काम करने का दावा करते हैं लेकिन जो सड़कें पहले से ही पक्की हैं और गड्ढों में तब्दील हो रही हैं उनकी तरफ ना तो सरकार के नुमाइंदों का ध्यान है ना ही कार्यालय में बैठे उच्च अधिकारियों का खनन से भरे ओवरलोड वाहनों ने किया सड़क का खस्ताहाल ग्रामीणों का कहना है कि खनन से भरे वाहन रात दिन आबादी वाले क्षेत्र से होकर बड़ी तेजी से गुजरते हैं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है सड़क में भी जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो आए दिन राहगीर उड़ ने वाली धूल व गहरे गड्ढो से हादसों के शिकार होते हैं अनवरपुर बरौली से लेकर पठलोकर नियामतपुर जमालपुर मैं जगह-जगह गहरे गड्ढे हो रहे हैं कुछ समय पहले सड़क की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गई थी थोड़ी बजरी वह तारकोल डालकर मरम्मत कर दी गई थी लेकिन 10 /15 दिन के बाद सड़क फ़िर से उखड़ी शुरू हो गई थी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है की ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा रोड जाम कर आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा

Sunday, 24 April 2022

बेहट पुलिस ने गौकशी करते पकड़े 2 तस्कर 6 आरोपी फरार!
April 24, 2022 by

       ✍रिपोर्ट-अफ़ज़ल अली बेहट


बेहट/समाचार

गौकशी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, 6 फरार,

चोरी छिपे जंगलों में तस्कर दे रहे है गौकशी की घटनाओं को अंजाम...


बेहट कोतवाली पुलिस ने गौ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि उनके छः साथी भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए गौ तस्करों के पास से एक जिंदा गाय तथा गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं पुलिस ने पकड़े गए दोनों गौ तस्करों का पशु क्रूरता अधिनियम की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम आलमपुर कलां निवासी कंवर पाल के खेत में आठ व्यक्ति गोकशी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल अंकित तोमर, कपिल राठी एवं अजय तोमर को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारा तो वहां पहले से मौजूद आठ व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग खड़े हुए जिनका पीछा कर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया जबकि उनके छः साथी भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम कर्मस: साजिद पुत्र मेंहदी व साजिद पुत्र लुकमान निवासीगण ग्राम जमालपुर थाना कोतवाली बेहट बताया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से एक जिंदा गाय तथा गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों गोकशो का पशु क्रूरता अधिनियम की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है। 

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्करों की काफी दिनों से तलाश थी।

राजेश्वरी सिंह ज्ञान स्थली महाविद्यालय सोनवर्षा में छात्र एवम छात्राओं के बीच टेबलेट व मोबाइल का वित्तरण किया गया।
April 24, 2022 by

रिपोर्ट-सुनील कुमार पाठक

शेरनी के दूध के समान है शिक्षा! MLC-देवेन्द्र प्रताप सिंह


सिसवा बाज़ार/महराजगंज



राजेश्वरी सिंह ज्ञान स्थली महाविद्यालय सोनवर्षा में छात्र एवम छात्राओं के बीच टेबलेट व मोबाइल का वित्तरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल सी देवेन्द्र प्रताप सिंह रहे।जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदय प्रताप सिंह व नगर पालिका परिषद के ई ओ राम दुलारे यादव रहे।मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प व अगरबत्ती जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती बंदना  व स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।

   अपने संबोधन में एम एल सी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे जीवन मे शिक्षा अनमोल है शिक्षा उस शेरनी के दूध के समान है जिसका दूध पीकर शेर दहाड़ता है उसी तरह आप लोग भी शिक्षा ग्रहण करने के बाद उस शेरनी के बच्चे की तरह हो जाएंगे।

  विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विजय पाठक ने छात्र एवम छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है।एक समय था जब अमेरिका हमारे देश के प्रधान मंत्री को जाने के लिए  वीजा नही दे रहा था आज माननीय प्रधान मंत्री जी के स्वागत में खड़ा रहता है।ए शिक्षा का ही देन है।इस लिए हमारे जीवन मे शिक्षा का बड़ा ही महत्व है।कार्यक्रम का संचालन अरविंद जायसवाल सरस ने किया।

 विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का आभार जताया।

 इस दौरान विद्यालय के प्रचार्य दिनेश तिवारी राजन विश्वकर्मा जगरनाथ गौंड अजय सिंह धर्मनाथ खरवार राघवेन्द्र उपाध्याय सुनील पांडेय आदित्य आदर्श मोतीचंद जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Saturday, 23 April 2022

शांति व्यवस्था कायम रखने वाले प्रशांत बहुगुणा का तबादला!
April 23, 2022 by

रिपोर्ट-जाकिर गौड़

बुग्गावाला/भगवानपुर


करीब 11 महीने पहले उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा ने बुग्गावाला थाने की कमान  संभाली थी। इन 11 महीनों के कार्यकाल में अनेक तरह के परिवर्तन देखने को मिले, लेकिन थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलजुल कर तमाम तरह की परिस्थितियों का साहस के साथ सामना किया। और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए किए गए तमाम प्रयास सफल भी रहे।

आपको बता दें!कि शुक्रवार को देर शाम प्रशांत बहुगुणा की जगह उप निरीक्षक पीडी भट्ट को बुग्गावाला थाने की कमान एसएसपी ने सौंपी है। शनिवार सुबह क्षेत्रवासियों को प्रशांत बहुगुणा के जाने की सूचना मिली तो सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र के मोज्जिज़ लोग व स्थानीय पत्रकार बंधु थाने पहुंच गए, पुलिस स्टाफ के साथ सभी ने फूल माला पहनाकर प्रशांत बहुगुणा को बुग्गावाला थाने से विदा किया। प्रशांत बहुगुणा ने कहा कि जो मान सम्मान उन्हें बुग्गावाला थाना में रहकर प्राप्त हुआ है, उसे मै अपने जीवन में भुला नहीं सकता, जहां भी रहूंगा आप लोगों की यादें मेरे साथ रहेंगी।

Saturday, 16 April 2022

बड़े ही हरोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव!
April 16, 2022 by

रिपोर्ट-सुनील कुमार पाठक 

सिसवा बाज़ार/समाचार


शनिवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बड़े ही धूम धाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद सिसवा ग्रामीण क्षेत्र शेषपुर ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

मंदिर में ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी के द्वारा अगरबत्ती व कपूर जलाकर पूजन अर्चन किया गया।तथा लोगो मे प्रसाद का वितरण किया गया।

  इस दौरान प्रदीप कुमार सहानी जगदम्बा पाल सतेंद्र कुमार जितेंद्र मणि सहित आदी लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, 13 April 2022

पत्रकार उत्पीड़न को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंप करवाही की मांग!
April 13, 2022 by


महाराजगंज इकाई ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा! 


सिसवा बाजार/महराजगंज 


बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महराजगंज इकाई ने राज्यपाल को नामित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

जिसमे हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओ व हाल में ही बलिया जनपद एवं उसके आसपास के अन्य जनपदों में सुनियोजित एवं बड़े पैमाने पर नकल के संदर्भ में खबरे स्थानीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के लिए काम करने वाले पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को अंग्रेजी के प्रश्नपत्र लीक प्रकरण को उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया


जिस पर बलिया जिला प्रशासन नकल माफियाओं पर सीधी कार्यवाई करने के बजाय कलम के सिपाहियों का मुंह बंद करने और हाथ बांधने की कोशिश पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग कि की नकल माफियाओं के कुकृत्य की व्यापक जाचं एवं पेपर लीक का खुलासा करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के साथ उक्त पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो एवम बलिया जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए व जांच परिणाम आने तक उन्हें निलंबित कर दिया जाय ।जिससे जांच प्रक्रिया को प्रभावित न किया जा सके प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए विभिन्न समाचार पत्री/चैनलो / मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूची बद्ध करने की मांग की है

इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय जायसवाल रवि प्रताप सिंह मनोज राय प्रदीप गौंड धर्मेंद्र गुप्ता देवेंद्र भारती राजेश वैश्य सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बेहट पृणतां सिंह को सौंपा ज्ञापन!
April 13, 2022 by


आखिर चौथे स्तंभ पर कब तक होता रहेगा वार! 


पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त  एस.एम हुसैन जैदी



   बेहट/समाचार


बलिया मे पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध मे ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन से जुड़े पत्रकारो का विरोध प्रदर्शन 


पत्रकार उत्पीड़न के मामलें को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार,जिलाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा के आदेश अनुसार महामहिम राज्यपाल के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, तहसील अध्यक्ष एस.एम.हुसैन जैदी,संरक्षक अरविंद गोयल, डॉ. मरगुबुलहक, उपाध्यक्ष सोमपाल कश्यप,अमरीश गर्ग, एवं ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र काम्बोज के नेतृत्व में

उत्तर प्रदेश के बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आउट होने के मामले में  पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर के डीएम व एसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, पत्रकारों के साथ मानसिक एवं सामाजिक उत्पीड़न जो किया गया है, उसका मुआवजा दिया जाए, तत्काल प्रभाव से पत्रकारों को रिहा किया जाए, पत्रकारों को समाचार संकलन में पूरी आजादी हो, ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा बनी रहे, मामले की जांच हो व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के  के निर्देशन में संगठन की तहसील इकाई बेहट के द्वारा बुधवार को प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न रोकने हेतु विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित  एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बेहट पृणतां सिंह को सौंपा गया।, संगठन के तहसील अध्यक्ष एस.एम. हुसैन जैदी ने कहा है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी पत्रकार का शोषण न करें और  जब तक बरेली से जेल भेजे गए पत्रकारों को सरकार रिहा नहीं करती अर्थात उनसे मुकदमे वापस नहीं लेती तब तक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा आंदोलन जारी रहेगा।बेहट इकाई के संरक्षक अरविंद गोयल ने कहा 

बलिया प्रशासन पूरी तरह से मनमानी कर रहा और अपना  काला चिठ्ठा छिपाने के चलते सारा दोष पत्रकारो के सर पर मढ़ने काम किया है ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वाजिद चौधरी जुलफान मलिक सुंदरलाल,गय्युर मलिक, दानिश जैदी, रियाज हुसैन,मारूफ मिर्जा, सत्तार शेख,अब्दुल बारी, नौशाद व जावेद चौधरी नितिन सैनी, शौकीन अहमद, अवनीश काम्बोज आदि पत्रकार मौजूद रहे

Tuesday, 12 April 2022

जिला खनन अधिकारी ने बालू लदी गाड़ियों का जांच किया।
April 12, 2022 by

रिपोर्ट-सुनील कुमार पाठक


सिसवा बाज़ार


मंगलवार को सिसवा निचलौल मार्ग पर सबया के पास जिला खनन अधिकारी ने महराजगंज/कुशीनगर ट्रैक्टर ट्राली से बालू लाद कर ले जा रहे लोगो का जांच किया।

आपको बता दे! मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को महराजगंज/कुशीनगर जिला खनन अधिकारी नागेंद्र कुमार ने सबया से सिसवा बाजार की तरफ बालू लादकर जा रही ट्रेक्टर ट्राली को रोककर जांच किया जिसमें उस गाड़ी का कागज सही होने की वजह से छोड़ दिया गया।खनन अधिकारी ने कहा कि कुछ समय बाद रामनगर ढोला देवीपुर माली कटाई भरपुरवा तमकुहीराज में खनन की प्रक्रिया चालू है जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।जिससे लोगो को सस्ते मूल्य पर बालू मिल सकेगा।

Sunday, 10 April 2022

साइबर हेल्प डेस्क का पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया है!
April 10, 2022 by

रिपोर्ट-सुनील कुमार पाठक

सिसवा बाज़ार/समाचार


साइबर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से रविवार की दोपहर कोठीभार थाना परिसर में साइबर हेल्प डेस्क का उद्धघाटन निचलौल पुलिस उपाधीक्षक धीरेन्द कुमार उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया। थाने में आने वाली शिकायतों पर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मी शिकायत पर तत्काल जांच की प्रक्रिया शुरू करते हुए कार्रवाई करेगा।

साइबर क्राइम को रोकने के लिए व ठगी का शिकार हुए पीड़ितो को इंसाफ दिलाने के उदेश्य से महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में  सिसवा कोठीभार थाने   साइबर हेल्प डेस्क विंडो की स्थापना की गई है। उक्त हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते हुए क्षेत्राधिकारी निचलौल धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि साइबर अपराध, आनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में बढोतरी हुई है, इसलिए जनपद पुलिस द्वारा साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिस पर लोग कभी भी ऑनलाइन ठगी की अपनी शिकायत स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवा सकते हैं। जिसको लेकर हम सभी लोग आमजनमानस में जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।

इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष उमेश कुमार, चौकी इंचार्ज अमित सिंह उमेश शर्मा अरुण यादव रजनीश सिंह  विवेक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Thursday, 7 April 2022

सिसवा बाज़ार एक स्कूल में जरूरत मंदो का निःशुल्क इलाज किया गया!
April 07, 2022 by


टॉपर रहे बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया!
 


सिसवा बाज़ार/समाचार


लिटिल स्टार एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल हरपुर पकड़ी सिसवा बाजार महाराजगंज में आज स्वास्थ्य शिविर कैंप लगा लगा।इस शिविर में अस्वस्थ लोगों का इलाज किया गया।जिसमें हरपुर पकड़ी बरवा द्वारिका सोनबरसा चैनपुर मटियरिया बन्नी ढाला शालिग्राम पिपरिया लोहेपार सहित आदि ग्राम सभाओं से आए हुए लोगों को निशुल्क जांच हुआ और साथ ही साथ निशुल्क दवा भी वितरण किया गया 


वही आपको बात दे! विद्यालय के बच्चों को इस अवसर पर बच्चों को क्लास में फर्स्ट स्थान पाने वाले को मेडल से सम्मानित भी किया गया प्रबंधक पवन प्रजापति ग्राम प्रधान प्रदीप मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे

प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिसवा बाजार शाखा की ओर से आयोजित नौ दिवसीय अलविदा तनाव शिविर का आयोजन!
April 07, 2022 by


खुशियों से भर दे जिंदगी हमारी


सिसवा बाज़ार/समाचार


प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिसवा बाजार शाखा की ओर से आयोजित नौ दिवसीय अलविदा तनाव शिविर के सातवें दिन बहन कुमारी पूनम ने कहा कि आज सभी भाई बहनों माताओं ने अलौकिक जन्मोत्सव खूब धूमधाम से मनाया गया। श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित अलविदा तनाव कार्यक्रम के ब्रह्मकुमारी पूनम बहन ने कहा कि आज पंडाल में स्वर्ग जैसा माहौल बन गया और सभी को लगा कि जैसे हमें तनाव से मुक्त खुशी वाला नया जीवन निर्भय उमंग उत्साह वाला जीवन मिला सभी को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का इतिहास सुनाया गया कि इस संस्था की स्थापना सन् 1937 में सिंध हैदराबाद मैं स्वयं निराकार परमात्मा शिव के माननीय तन का आधार लेकर की गई थी। बाद में उनका नाम प्रजापिता ब्रह्मा रखा गया जिसमें 400 भाई बहनों युवाओं ने अपना जीवन समर्पित कर दिया 14 वर्षों तक साधना तपस्या में बिताया परमात्मा शिव ने ब्रह्मा बाबा को आदेश दिया कि यह संस्था भारत में भी स्थापित करे। 1950 से भारत में आए 1952 से कार्य शुरू किया तथा यह संस्थान बहनों को सौंप दिया भारत माता को शक्ति का अवतार कहा प्रथम सेवा केंद्र दिल्ली मथुरा के कंधे पर सन 1969 में ब्रह्मा बना।तथा चंद हो गए तब 150 सेवा केंद्र खुले थे आज विश्व के पांचो खंडों में 140 देशों में 9000 सेवा केंद्र खुल चुके हैं इसका अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू है इस संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी जी है।तथा घर गृहस्थी में रहने वाले 10 लाख से अधिक भाई बहन इस संस्था से जुड़े हैं सेवा केंद्रों पर जो भाई-बहन निर्धारित आते हैं वही तन मन धन से सहयोगी बनते हैं सभी सेवा केंद्र हेड क्वार्टर को मदद करते हैं हेड क्वार्टर पर योग भरी शिविर से उन्नति कर रहे हैं संयुक्त राष्ट्र संघ यू एन ओ से गैर सरकारी संस्था के रूप में संबंध है तथा यूनेस्को और यूनिसेफ का भी सलाहकार सदस्य है सन 1981 से1986 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस अंतरराष्ट्रीय तथा अन्य पीस मैसेंजर अवार्ड से भी सम्मानित किया है इस कार्यक्रम में "खुशियों से भर दे जिंदगी "हमारी गीत प्रस्तुत की गई आज सभी ने एहसास किया की ईश्वरी शक्ति में हमें आनंदमय जीवन प्रदान किया।तथा नगर के सभी पत्रकार की टीम ने बहन पूनम को सम्मानित किया इस दौरान सोमा चौरसिया नीलम पम्मी बहन शिवेशवर सूरज नारायण रणधीर भाई वीरेंद्र भाई बीके मनोज पारुल दीपक रामउग्रह पारुल की किरन सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।

दो दिवसीय शिविर लगाकर ग्राम पंचायत की विभिन्न सेवाओं में उत्पन्न समस्याओं का किया गया निस्तारण!
April 07, 2022 by

रिपोर्ट-सुनील कुमार पाठक


सिसवा बाज़ार/समाचार


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार शपथ ग्रहण करते ही ग्राम पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा  है जहां उत्तर प्रदेश में माफियाओं व भ्रष्टाचारियों पर बुल्डोजर दौड़ाए जा रहे है वही ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो में  तेजी लाया जा रहा है।


सिसवा विकास खंड के पोखरभिंडा ग्राम सभा में महराजगंज पहल के तहत शिविर लगाके ग्राम पंचायतों एवम पंचायती सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।

इस ग्राम सभा में लगभग 328 कुल मामले सामने आए जिसमे 66 मामलो का मौके पर  ही निस्तारण कर दिया गया और बचे 262 मामलो के लिए ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया की जल्द से जल्द इसका भी समाधान करवा दिया जाएगा।


इस कार्यक्रम के लिए पंचायत स्तर के अधिकारी ऋषिकेश पटेल मंजू गुप्ता चंदन कुमार पांडेय बैजनाथ प्रसाद सत्यपाल रामसेवक संजीव कुमार अभिषेक सिंह संतोष कुमार श्रीवास्तव समस्त पदाधिकारी काउंटर लगाकर लोगो की समस्याओं का समाधान किया।इस दौरान भरत लाल गुप्ता मनौवर अली राकेश त्रिपाठी व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Tuesday, 5 April 2022

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई!
April 05, 2022 by

रिपोर्ट -पुरुषोत्तम शर्मा

मोहण्ड के जंगल में बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत, सभी यात्री सुरक्षित...


बिहारीगढ़ समाचार


दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, कार सवार तीनों यात्री सेफ्टी बैग खुल जाने से सुरक्षित बच गए। बस सवार भी सभी यात्री बाल-बाल बचे हैं, मौके पर पहुंची मोहण्ड पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क के बीच से हटाकर साइड में लगवा दिया है। इस दौरान करीब आधा घंटे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों का काफी लम्बा जाम लगा रहा।

                   

Monday, 4 April 2022

पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी सिसवा विधान सभा के विधायक प्रेम सागर पटेल रहे।
April 04, 2022 by


पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ सम्पन्न! 


वर्तमान विधायक ने सी पी चंद के समर्थन में माँगा वोट


   सिसवा बाज़ार/समाचार


विकास खण्ड सिसवा के अवंतिका मैरेज हाल में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी सिसवा विधान सभा के विधायक प्रेम सागर पटेल रहे।मुख्य अतिथि के द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवम माला पहनाकर किया गया।कार्यक्रम का संचालन बैजनाथ सिह उर्फ बैजू बाबू ने किया।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अगर इस पंचायत प्रतिनिधि को आप लोग विजयी बनाते है तो मेरा एक साथी हो जाएगा ।तो मुझे सिसवा को तहसील बनवाने में कोई परेशानी नही होगी।आप लोग साथी सी पी चंद को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनावे।

इस दौरान जितेंद्र पाल नागेन्द्र मल्ल जितेंद्र चौधरी ब्रम्हानंद पटेल जितेंद्र सिंह सुनील पांडेय दीनानाथ सिंह शेषमणि सिंह राजेश सिंह गिरजेश जायसवाल मनोहर साहनी बांकेलाल कुशवाहा राजू सिंह राजेश पटेल फुलबदन विवेक सिंह अरुण पटेल शंकराचार्य पटेल सोनू कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शीशा शाखा की ओर से नौ दिवसीय अलविदा तनाव शिविर का आयोजन!
April 04, 2022 by

 


वाह मेरे भाग्य मुझे मिले भगवान



सिसवा बाज़ार


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शीशा शाखा की ओर से नौ दिवसीय अलविदा तनाव शिविर के चौथे दिन तनाव मुक्ति विशेषज्ञ कुमारी बहन पूनम ने कहा कि सभी आत्माओं के परम पिता परमात्मा है तथा परमात्मा के सत्य का परिचय दिया।

श्री राम जानकी मंदिर के परिसर में बहन कुमारी पूनम ने कहा कि परमात्मा जो अजन्मा है सर्वोच्च है सर्वमान्य है शक्तिशाली है उसका रूप ज्योति बिंद है जीने से हार धर्म के अंदर पॉइंट ऑफ लाइट एक नूर माना गया है हिंदू धर्म हम ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजते है। प्यार से उन्हें कहा गया है शिव बाबा शिव माना बीज कल्याण कारी बिंदी शिव बाबा को ही कहा जाता है सत्यम शिवम सुंदरम शिव भी है सत्य भी है और अतिसुंदर भी है।

  आज शिव बाबा का सत्य परिचय पा कर सभी के मन खिल उठे है।तथा शिविर में आनंद उत्सव मनाया गया।जिसमे सभी भाई बहनों माताओ पर पुष्प वर्षा की गई।

 आज तनाव से मुक्ति के लिए और सुरक्षित जीवन जीने के लिए एक महामन्त्र दिया गया।कि जीवन के दैनिक कर्मो में स्मरण करे कि सर्वशक्तिमान है। भगवान हमारे साथ है। और सभी भाई बहनों माताओ को शिव बाबा से दोस्ती कराई गई। सचमुच अनुभव हुआ कि जीवन के विपरीत परिस्थितियों में ईश्वर ही हमारा सहारा होता है ईश्वर हमारा मित्र धन संपदा वैभव नाम मान सम्मान सब विनाशी अविनाशी सुख शांति का दाता एक परमात्मा है जब हम इसके साथ के अनुभव का एहसास करते हैं तो सदा निर्भय निर्भीक उमंग उत्साह और आत्मविश्वास वाला जीवन हम जीने लगते हैं

 इस दौरान सोमनाथ चौरसिया बहन मनोज  अनिता पारुल पम्मी किरण रिंकू शिवेश्वर रणधीर सुरेंद्र वीरेंद्र रामचंद्र भाई सहित हज़ारो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बसपा की सदस्यता से दिया त्यागपत्र!
April 04, 2022 by

रिपोर्ट सुनील कुमार पाठक

सिसवा बाजार

बहुजन समाज पार्टी से 317 सिसवा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि 317 विधानसभा क्षेत्र सिसवा से बहुजन समाज पार्टी से मैं चुनाव लड़ा था। अब मैं बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र  दे रहा हूं।

स्टार व उपहार पाकर खिल उठे विद्यार्थियों और टीचर्स के चेहरे!
April 04, 2022 by

रिपोर्ट-सुनील कुमार पाठक

स्थानीय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेन्द्री स्कूल  के छात्र अध्यापक / अध्यापिकाओ को  सम्मान सूचक स्टार व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

सिसवा बाजार/समाचार

विद्यालय के कक्षाओं की  आकास्मिक जाँच के दौरान विद्यार्थी  पूर्ण स्कूल ड्रेस व अनुशासन में पाये जाने पर एक स्टार और इस तरह दश और पच्चीस स्टार होने पर उस कक्षा  के विद्यार्थियों को कक्षा अध्यापक/अध्यापिका को स्टार व कैश देकर सम्मानित किया की परंपरा है।  इसी क्रम में  सत्र 2021 -2022 स्टार बितरण के अवसर पर ग्राउण्ड फ्लोर इंचार्ज व अंग्रेजी अध्यापक प्रेम सागर चौबे ने  पुरस्कृत बच्चों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये बच्चे  उम्र के उस नाजुक पड़ाव पर   होते हैं जहाँ कुछ शरारत स्वाभाविक है लेकिन पूरे वर्ष भर ये बच्चे पूर्णतः स्कूल यूनिफार्म में रहे, अनुशासन का पालन किये इसलिए ये सभी बच्चे और इनके कक्षा अध्यापक अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्रा बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ० ए०जोसेफ तथा प्रबंधक श्रीमती विंसी जोसेफ ने संयुक्त रूप से बच्चों व अध्यापकों/अध्यापिकाओं के इस  सफलता पर हार्दिक बधाई दी। इस पावन दिव्य अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र,स्वर कोकिला राधा वर्मा, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अरुण श्रीवास्तव, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी,  गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव, संतोष तिवारी,रविन्द्र सिंह,राजकुमार सिंह, प्रह्लाद प्रसाद,  अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,वीरेंद्र त्रिपाठी ,रंजना तिवारी,मंजरी गुप्ता, सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर,मेलविन सर्,अधीरा मैम,आशा मिस, आशा सुकुमारन ,श्रीदेवी, नीरज मद्धेशिया,नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी  गण मौजूद रहे।

बदमाशों के साथ चली मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गिरफ्तार, दूसरा फरार!
April 04, 2022 by

रिपोर्ट-पुरषोत्तम शर्मा

बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी घायल...


बिहारीगढ़ समाचार


देहरादून नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग जगह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को अवैध असलेह सहित गिरफ्तार कर लिया है, मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा।


थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि अपराह्न करीब 4 बजे बदमाशो ने नेशनल हाईवे स्थित दामोदराबाद मोड़ के समीप एक महिला दंपत्ति से पर्स लूटने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए, इन्हीं बदमाशों ने थोड़ी देर बाद करीब छः बजे देहरादून हाईवे पर दून कॉलेज के सामने एक राहगीर से 10 हजार की नकदी और पर्स लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बदमाशों को सतपुरा के जंगल में राव स्टोन क्रेशर के पास घेर लिया इस दौरान बदमाशों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ शुरू कर दी बदमाशों की गोली से पुलिसकर्मी हर्ष तोमर घायल हुआ है जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की गोली से एक बदमाश नितेश पुत्र कैलाश निवासी सिलाजुड्डी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया।

Saturday, 2 April 2022

MLC चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा को विजयी बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया!
April 02, 2022 by


बेहट/समाचार


बेहट विधानसभा के ब्लॉक मुजफ्फराबाद प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर एवं पूर्व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी किसान मोर्चा साहब सिंह पुंडीर द्वारा विधान परिषद चुनाव MLC भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा जी को विजयी बनाने के बेहट में कालसिया तिरंगा पॉइंट पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ब्लॉक मुजफ्फराबाद के सभी प्रधान, बीडीसी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे सभी पदाधिकारियों ने बिडीसी ,प्रधान जिला पंचायत सदस्यों से निवेदन किया कि भाजपा से प्रत्याशी श्री वंदना वर्मा जी को अपना किमती वोट देकर विजई बनाएं। बैठक में उपस्थित मुजफ्फराबाद ब्लॉक के सभी प्रधान एवं बीडीसी ने आश्वासन दिया कि भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा जी को अपना कीमती वोट देकर विजय बनाएंगे।


बैठक में मौजूद भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी जी, महापौर संजीव वालिया जी, पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा जी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र राणा जी, जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुल्किराज सैनी जी, मुजफ्फराबाद मंडल अध्यक्ष लोकेश त्यागी जी, मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी जी, शाकुंभरी मंडल अध्यक्ष नीरज चौहान जी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रणवीर राणा जी, एवं तमाम पार्टी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

ब्लॉक परिसर से निकाली गई संचारी रोग नियंत्रण की रैली!
April 02, 2022 by

रिपोर्ट-सुनील कुमार पाठक

सिसवा बाज़ार/महाराज गंज


शनिवार को क्षेत्र पंचायत परिषद सिसवा बाजार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को सहायक पंचायत अधिकारी राधेश्याम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत से होते हुए नगर पालिका परिषद के विभिन्न चौराहों से होते हुए रैली निकाली गई जिसमें संचारी रोग पर कैसे नियंत्रण पाया जा सके इसके विषय में भी लोगों को बखूबी जानकारी दी गई।

इस रैली में लोगों को दरवाजे खिड़कियों पर जाली लगाने नियमित मच्छरदानी का प्रयोग मच्छर रोधी उपाय अपनाएं नालियों में जलभराव रोके जानवर वाले घर को घर से दूर रखना जंगली झाड़ियों को नियमित साफ़ सफाई  साबुन से हाथ धोना पीने के लिए इंडिया मार्का का पानी का प्रयोग करें कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें बच्चों को जेईई के टीके लगवाएं घर और कार्य स्थल के आसपास पानी न जमा होने दो पानी की टंकी पूरी तरह से ढक के रखना तथा बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखावे। सामान्य पानी की पट्टी बुखार होने पर रखे।साथ तरल पदार्थ जैसे नारियल का पानी ताजे फल का अधिक सेवन करें सहित आदि विषयों की जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ प्रेमलता गुप्ता मीना मीनाक्षी राघवेंद्र चौरसिया राकेश यादव कमल किशोर यादव उपेंद्र शर्मा अनिल ग्राम विकास अधिकारी अशोक निगम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Friday, 1 April 2022

राष्ट्रीय राईन युवा जागृति मंच व हेल्पिंग हैंड मिशन के के बैनर तले रक्तदान का आयोजन! शिविर में 40 लोगों ने किया रक्तदान
April 01, 2022 by


मुजफ्फराबाद में सामाजिक संस्था राष्ट्रीय राईन युवा जागृति मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया।

मुजफ्फराबाद समाचार 


मुजफ्फराबाद आरोग्यम हैल्थ केयर स्थित में आयोजित रक्तदान शिविर का आरंभ राष्ट्रीय राईन युवा जागृति मंच अध्यक्ष अब्दुल कद्दूस राईन ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे किसी की जान को बचाया जा सकता हे। इस कार्य में लगे लोग भाग्य शाली होते है कि उन्हें सेवा का अवसर मिल रहा है। रक्त दान करने वाले लोग शिविर आरंभ होने से पहले ही पहुंचने लगे थे। वही चौकी प्रभारी अमित नागर ने कहा ऐसे नेक काम करने से दिल को सकून मिलता है और ऐसे काम हमे किसी कि जाति याँ महजब देखकर नही करना चाहिऐ रक्तदान सहेत के लिए भी बहुत लाभदायक होता है डा. मुकर्रम अली, डा.अरशद मालिक, नवाब मालिक, ब्लड प्रभारी अफजल खान, विपिन शर्मा, बाबा फरीद, महताब अली, नितिन शर्मा, अंकित कश्यप, चौकी प्रभारी अमित नागर, अब्दुल बारी राईन ,आसिफ खान पत्रकार आदि की टीम ने संपूर्ण जांच के बाद रक्त संग्रह कराया। 40 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इन सभी लोगों द्वारा ही रक्तदान किया। इस अवसर पर मौलाना शमीम अहमद ग्राम प्रधान पति मुजफ्फराबाद, डा. अशोक कुमार सीएससी प्रभारी मुजफ्फराबाद, कमरू ठेकेदार, मा. सादिक, अध्यक्ष अब्दुल कद्दूस राईन , मौजूद रहे।