हार जीत की बाजी लगाते हुए लोगो को पुलिस ने धर दबोचा मुकदमा दर्ज की कार्यवाही!
✍ब्यूरो रिपोर्ट गिरवर सिंह झांसी से
झाँसी/समाचार
झांसी के थाना समथर पुलिस ने नगर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर के मुहल्ला हरीपूरी में हार जीत की बाजी लगाते हुए चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस का पहुंची और जुआ खेल रहे लोगो को धर दबोचा पूछ ताच्छ में मुहल्ला हरी पूरी निबासी कृष्णकांत पाल,अनुज कुमार,रवींद्र पाल,मानवेन्द्र सिंह,अनिल कुमार,रामकुमार गोलू पाल, खानबहादुर रिहान खान,नईम खान,मुबीन खान,मुहल्ला कटरा निवासी रविन्द्र कुमार,मुहल्ला हम्मालन निवासी बाहिद खान,एवं ग्राम चिरगांव खुर्द निवासी प्रदीप कुमार को मौके से जुआ खेलते पकड़ लिया । पुलिस ने फड़ से 29700 रुपये और जामा तलाशी में 16530 रुपये और ताश के पत्ते व मोबाइल फोन बरामद किए है । पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर दी है ।
No comments:
Post a Comment