पुष्कर धामी के राज में तेजी से होगा विकास:राठौर
पुष्कर धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर पूर्व विधायक ने जताई खुशी
बुग्गावाला/भगवानपुर
पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में धामी को दोबारा राज्य का मुख्यमंत्री बना कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है। उनके मुख्यमंत्री बनने से राज्य में तेजी से विकास होंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक ने आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया।
विधायक सुरेश राठौड़ ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को पुष्कर सिंह धामी के रूप में एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री मिला है, इससे युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा, तथा राज्य का विकास तेजी से होगा। साथ ही पूर्व में रुके हुए कार्यों में भी तेजी आएगी।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रधान सरमोर सिंह, प्रधान मदन भूषण सैनी, जबल सहगल, सुनील चौहान, अनिल सैनी, अनुज चौहान,संगीता राठौर, नंदू, शिवम, नरेश प्रजापति, डॉक्टर जसवंत चौहान, आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment