जामिया फलाह दारेन मैं इस्लाही प्रोग्राम का हुआ आयोजन!
अल्लाह को याद करने से दिल का मैल धुल जाता है-मुफ्ती असद आज़मी
सहरानपुर/समाचार
सहारनपुर खाताखेड़ी में स्थित जामिया फलाह दारैन में इस्लाही मजलिस का आयोजन हुआ जिस का संचालन जामिया के प्रबंधक मौलाना शाहिद मजाहिरी ने किया प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में आए मुफ्ती मोहम्मद असद आजमी ने प्रोग्राम में संबोधित करते हुए जिकरुल्लाह के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि अल्लाह का जिक्र करने से दिलों का मैल धुल जाता है अल्लाह ने इंसानों को नेक प्राणी बनाया है उसी की इबादत करनी चाहिए और उसी से लव लगानी चाहिए उसी ने हमें पैदा कर के दुनिया में भेजा है वही खिला ता वही पालता है प्रोग्राम की शुरुआत कारी मोहम्मद उस्मान की तिलावत से हुई प्रोग्राम में अतिथियों ने मौलाना शाहिद मजाहिरी की भूरी भूरी प्रशंसा की प्रोग्राम में जामिया के स्टाफ में मौलाना मोहम्मद वकील कारी मोहम्मद कुर्बान कारी अब्दुल कुददूस आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment