बुग्गावाला पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
बुग्गावाला/भगवानपुर
विधानसभा चुनाव को लेकर बुग्गावाला पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस के साथ सीआईएसफ एवं पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवानों को शामिल किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने क्षेत्र की जनता को आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 का पालन करने की हिदायत दी। वहीं क्षेत्र की जनता ने पुलिस फोर्स के जवानों को गांव की सड़कों पर देख अपने आप को सुरक्षित समझा है। फ्लैग मार्च बुग्गावाला थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा के नेतृत्व में निकाला गया। जो बुग्गावाला गांव से शुरू होकर बुधवाशहीद, तेलपुरा, गोकुलवाला, बंजारेवाला, कुड़कावाला, बंदरजूड़ से होते हुए रसूलपुर में समाप्त हुआ। वहीं गांवों के बीचो-बिच पुलिस ने पैदल ही फ्लैग मार्च निकाला, और जनता को पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक कराया। रविवार को निकाले गए फ्लैग मार्च में सीआईएसएफ एवं पैरामिलिट्री फोर्स ने हिस्सा लिया। जिसका मकसद लोगों के अंदर के डर को खत्म करना और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने का संदेश देना था। पुलिस ने ग्रामीणों को आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, और किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में ना आए, और अपील की गई कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
Hobbyists Berat Hakan Sağlam and Robert Allison touched the legend and recreated the spectacular Dark Lord figurines on their 3D printers. Berat even added lights to the One Ring and the eyes hidden under the horned helmet. Enthusiast Karyn Cini dropped at life an impressively detailed Flash 3D printing figurine, and capable of to} do} the identical by getting Flash STL files on Gambody – Premium 3D printing marketplace. The listing of amazing 3D prints consists of villains and demons, with Lord of Darkness standing out among the many cool evil beings with absolute charisma. The master of the “Legend” underworld’s facial features makes it must-add 3D Diaper Bag Backpacks printed issues to your collection. Some persons are followers of desktop computers, and others love laptops.
ReplyDelete