मदरसा फ़ैज़ उल कुरान ताजपुरा में मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस!
✍रिपोर्ट:-अफ़ज़ल अली
बेहट/समाचार
बेहट ताजपुरा में स्थित मदरसा फ़ैज़ उल कुरान में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मदरसे के प्रबंधक मुफ्ती सलीम ने मदरसे में समस्त स्टाफ सहित किया ध्वजारोहण वहीं मदरसे के वरिष्ठ शिक्षक मास्टर अब्दुल सत्तार खुशदिल ने सुनाई देश भगति की नज़्म मदरसे के छात्र अब्दुल अहद मुकतदिर व दानिश ने गाया देश भगति का गीत मदरसा प्रबंधक मुफ्ती सलीम साहब ने किया सम्बोधित उन्होंने बताया गणतंत्र दिवस पूरे देश में कियूं मनाया जाता है इसकेे बारे में विस्तार से बताया 1950 में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया संविधान हमारे देश में लागू हुआ था और हिंदुस्तान को आजाद कराने में जिन लोगों कुर्बानी दी उनकेे बारे में विस्तार से बताया इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग व मदरसे का समस्त स्टाफ मुफ्ती सईद कारी अफ़ज़ल मोलाना उवेस मौलाना इस्माइल हाफ़िज़ नसीर मास्टर अब्दुल सत्तार हाफिज वक्कार हाफिज नसीम मास्टर अफजाल मौलाना अहमद मौलाना अब्बास हाफिज साबिर आदि मौजूद रहे!
No comments:
Post a Comment