गुंडा एक्ट में बुग्गावाला पुलिस ने दो के खिलाफ की कार्रवाई!
बुग्गावाला/भगवानपुर
उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण तथा अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा निर्देश में एवं क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निकट पर्यवेक्षण में थाना बुग्गावाला क्षेत्र में रहने वाले निम्न अभियुक्त जो कि लगातार अवैध शराब/नशीले पदार्थ की तस्करी करने के अपराधों में संलिप्त रहकर अपनी आजीविका चला रहे हैं,
तथा आगामी विधानसभा चुनाव को बाधित कर सकते हैं। ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत 3 महीने के लिए जिला बदर की कार्यवाही थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा द्वारा अमल में लाई गई।
अभियुक्त नाम पता जिनके विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई!
1. कुशल पाल पुत्र महेंद्र निवासी गोमती पुरा थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार
2. पपलेश पुत्र श्यामलाल निवासी मुजाहिद पुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार के खिलाफ कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment