उत्तराखण्ड में बढ़ा औवेसी का कुनबा, AAP की झाड़ू छोड़ पकड़ी पतंग की डोर!
देहरादून/उत्तराखंड
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट विनोद कुमार,आप के युवा जिलाध्यक्ष सुशांत थापा ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का दामन थामा
उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने आम आदमी पार्टी छोड़कर आए सभी साथियों को मजलिस की सदस्यता ग्रहण कराई और एडवोकेट विनोद कुमार को गढ़वाल मंडल का प्रभारी नियुक्त किया।
इस दौरान मजलिस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़कर आए सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
Casino site review 2021 - Lucky Club
ReplyDeleteYou can make your casino bets at a lower price than the others, so you have the advantage of the extra If your luckyclub casino uses a virtual roulette table,