बेहट पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड़02 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार!
कब्जे से हथियार सहित भारी मात्रा में बनाने के उपकरण बरामद
सहरानपुर/समाचार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद मे बढ रहे अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार पाण्डेय थाना बेहट के कुशल नेतृत्व मे थाना बेहट पुलिस दिनाँक 07-01-2022 को समय करीब 20.45 बजे मिर्जापुर रोड निर्माणाधीन गुरूद्वारा के सामने सिंचाई विभाग का खण्डहर मे अभियुक्तगण मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह बनाते हुए अभियुक्तगण 01-सरवर पुत्र इदरीश नि0 ग्राम हथछौया थाना झिझाना जिला शामली व 02-पंकज पुत्र संजय कुमार नि0 अम्बहैटा थाना नकुड जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी अभियुक्गणो के कब्जे से एक एक तमंचा 315 /12 बोर तथा 03 कारतूस जिन्दा तथा मौके पर दो, एक-एक तमन्चा 315 बोर, एक एक तमन्चा 12 बोर, 02 तमन्चे अधबने 315 बोर व तीन तमन्चे अधबने 12 बोर व एक अधबना पौना तमन्चा 12 बोर, तथा प्लास्टिक के कट्टे मे दो अधबने तमन्चे देसी 315 बोर, सात लोहा पत्ती, लकडी के तीन बट, पाँच नाल लोहा 12 बोर, तीन नाल लोहा 315 बोर, चार रेती लोहा, दो सुम्भी लोहा, 17 स्प्रिंग लोहा, 24 गरारी लोहा, 35 ट्रेगर पत्ती लोहा, 09 कुत्ते लोहा, दो प्लास लोहा, 09 बट पत्ती लोहा, सात फर्मे लोहा, चार स्क्रू लोहा, तीन ट्रेगर पत्ती लोहा, दो प्लास लोहा, एक पेचकस लोहा, एक आरी लोहा काटनी व दो आरी के पत्ते लोहा काटने, एक बड्डल लोहा घिसने का रेगमाल, एक आरी लकडी काटनी, एक संडासी लोहा, एक रोंदा लकडी छीलने वाला, दो लकडी काटने की सुम्भीए ताँबे का तार इस्तेमाली करीब 5 मीटर, दो तमन्चे की लोहे की बाडी व करीब 02 किलो कोयला व कट्टे से बाहर एक लोहे का शिकंजा, हाथ ड्रिल मशीन व हवा देने वाला पंखा व एक अदद मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस नं0 यू0पी0 19 एम 0262 बन्दूक बरामद हुए। बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना बेहट पर मु0अ0सं0 07/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरवर व पंकज व मु0अ0सं0 08/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरवर व मु0अ0सं0 09/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पंकज पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
-:अभियुक्त का नाम व पताः-
1-सरवर पुत्र इदरीश नि0 ग्राम हथछौया थाना झिझाना जिला शामली।
2-पंकज पुत्र संजय कुमार नि0 अम्बहैटा थाना नकुड जिला सहारनपुर।
-:बरामदगी का विवरणः-
1- दो अदद बन्दूक 12 बोर
2-दो अदद तमंचे 12 बोर
3-दो अदद तमंचे 315 बोर
4-03 तमंचे अधबने 12 बोर
5-02 अदद तमंचे अधबने 315 बोर
6-02 कारतूस जिन्दा 12 बोर ए01 कारतूस जिन्दा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस
7-अन्य-दो अधबने तमन्चे देसी 315 बोर, सात लोहा पत्ती , लकडी के तीन बट, पाँच नाल लोहा 12 बोर, तीन नाल लोहा 315 बोर, चार रेती लोहा, दो सुम्भी लोहा,17 स्प्रिंग लोहा, 24 गरारी लोहा, 35 ट्रेगर पत्ती लोहा ए 09 कुत्ते लोहा, दो प्लास लोहा, 09 बट पत्ती लोहा, सात फर्मे लोहा, चार स्क्रू लोहा, तीन ट्रेगर पत्ती लोहा, दो प्लास लोहा, एक पेचकस लोहा, एक आरी लोहा काटनी व दो आरी के पत्ते लोहा काटने, एक बड्डल लोहा घिसने का रेगमाल, एक आरी लकडी काटनी, एक संडासी लोहा, एक रोंदा लकडी छीलने वाला, दो लकडी काटने की सुम्भीए ताँबे का तार इस्तेमाली करीब 5 मीटर, दो तमन्चे की लोहे की बाडी व करीब 02 किलो कोयला व कट्टे से बाहर एक लोहे का शिकंजा, हाथ ड्रिल मशीन व हवा देने वाला पंखा व अन्य शस्त्र फैक्ट्री बनाने के उपकरण।
8- 01 मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस नं0 यू0पी0 19 एम 0262
-:गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नामः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार पाण्डेय, थाना बेहट, स0पुर।
2-व0उ0नि0 श्री अजय कुमार, थाना बेहट, स0पुर।
3-उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार चीमा, थाना बेहट, स0पुर।
4-उ0नि0 श्री मान सिंह , थाना बेहट, स0पुर।
5-उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह, थाना बेहट, स0पुर।
6-का0 1120 प्रदीप कुमार, थाना बेहट, स0पुर।
7-का0 675 सुरेशचन्द्र, थाना बेहट, स0पुर।
8-का0 144 अंकित तोमर, थाना बेहट, स0पुर।
9-का0 1342 कपिल राठी, थाना बेहट, स0पुर।
No comments:
Post a Comment