Contact Form
Search This Blog
Sunday, 30 January 2022

Saturday, 29 January 2022
मथुरा : यमुना पार में एसके शर्मा ने किया जनसंपर्क!
✍रिपोर्ट:-रजत शर्मा
मथुरा/समाचार
मथुरा वृंदावन विधान सभा के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एस के शर्मा ने अपनी पार्टी के समर्थकों के साथ यमुना पार लक्ष्मी नगर में जुलूस निकाला और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। आपको बता दें कि भाजपा से मांट विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने के बाद मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से भाग्य आजमा रहे है। इस क्रम में यमुना पार क्षेत्र के तिवारी पुरम, प्रताप नगर, अयोध्या नगर, शिवपुरी, रामनगर व लक्ष्मी नगर होते हुए बसपा पार्टी के समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और बसपा प्रत्याशी एस के शर्मा का लोगों ने जोरदार स्वागत कर व लोगों से वोट की अपील की।
इस दौरान एस के शर्मा ने बताया कि परिवर्तन लाने के लिए चुनाव में खड़ा हुआ हू और कहा कि लोगों का आशीर्वाद व भारी समर्थन मिल रहा है जिससे अन्य पार्टी में खलबली मची हुई है। इस मौके पर नंदलाल शर्मा, राजीव शर्मा, कपिल सारस्वत, बृजवासी शर्मा, जीतू पंडित, रामकुमार गौतम, गोपाल शर्मा, संतोष सारस्वत, मनोज पाराशर, भुवनेश अग्रवाल, सुरेश और नीरज रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Friday, 28 January 2022
यूपी में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, चलती रहेंगी ऑनलाइन क्लासे!
लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के कारण योगी सरकार ने अब 6 फरवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. इससे पहले यूपी सरकार के गृह विभाग ने 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि इस दौरान पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी!
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, यूपी सरकार ने 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश को अब बढ़ाकर 6 फरवरी तक कर दिया है. बता दें कि यूपी सरकार ने पहले राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद इसे 30 जनवरी और फिर अब 6 फरवरी तक बढ़ा दिया है!

सहारनपुर में समाजवादी पार्टी को लगा जबरदस्त झटका,वर्तमान जिला उपाध्यक्ष भाजपा मे शामिल!
सहरानपुर/समाचार
समाजवादी पार्टी मे 2010 से लगातार मेहनती व लगनशील नेता रहे अजय सैनी ने आज मुजफ्फराबाद में नरेश सैनी पूर्व विधायक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है उनके इस कदम से जहां भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी की लहर है,
अजय सैनी की विधान सभा चुनाव 2022 मे भाजपा को फायदा पहुंचाएंगे अजय सैनी वह अपनी बिरादरी में अच्छी पकड़ रखते हैं इससे भारतीय जनता पार्टी को सहारनपुर की बेहट विधान सभा पर फायदा होगा?

Thursday, 27 January 2022
मदरसा फ़ैज़ उल कुरान ताजपुरा में मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस!
✍रिपोर्ट:-अफ़ज़ल अली
बेहट/समाचार
बेहट ताजपुरा में स्थित मदरसा फ़ैज़ उल कुरान में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मदरसे के प्रबंधक मुफ्ती सलीम ने मदरसे में समस्त स्टाफ सहित किया ध्वजारोहण वहीं मदरसे के वरिष्ठ शिक्षक मास्टर अब्दुल सत्तार खुशदिल ने सुनाई देश भगति की नज़्म मदरसे के छात्र अब्दुल अहद मुकतदिर व दानिश ने गाया देश भगति का गीत मदरसा प्रबंधक मुफ्ती सलीम साहब ने किया सम्बोधित उन्होंने बताया गणतंत्र दिवस पूरे देश में कियूं मनाया जाता है इसकेे बारे में विस्तार से बताया 1950 में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाया गया संविधान हमारे देश में लागू हुआ था और हिंदुस्तान को आजाद कराने में जिन लोगों कुर्बानी दी उनकेे बारे में विस्तार से बताया इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग व मदरसे का समस्त स्टाफ मुफ्ती सईद कारी अफ़ज़ल मोलाना उवेस मौलाना इस्माइल हाफ़िज़ नसीर मास्टर अब्दुल सत्तार हाफिज वक्कार हाफिज नसीम मास्टर अफजाल मौलाना अहमद मौलाना अब्बास हाफिज साबिर आदि मौजूद रहे!

Wednesday, 26 January 2022
मुजफ्फाराबाद में मनाया गया गणतंत्र दिवस, खंड विकास अधिकारी ने किया ध्वजारोहण...
मुजफ्फाराबाद में खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। तिरंगे झंड़े को सलाम करते हुए खंड विकास अधिकारी ने सबके साथ संविधान के नियमों का पालन करने की शपथ ली।
उन्होंने कहा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर हमारी आप सभी की जो ज़िम्मेदारियां हैं, उस पर खरे उतरते हुए शांति पूर्ण इमानदारी ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराना है।
हम सभी लोग अपने उत्तर दायित्व को पूरा करने के लिए पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करें। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी एडीओ आईएसबी,बाबू जमशेद अली, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, ब्लॉक संरक्षक राजकुमार, पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी व ब्लाक के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

राजाजी पार्क में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस...
बिहारीगढ़/समाचार
राजाजी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट की चिल्लावाली रेंज में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया, वन क्षेत्राधिकारी अनुराग शर्मा ने परेड की सलामी ली और राजाजी पार्क कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।
राजाजी राष्ट्रीय पार्क में 73वे गणतंत्र दिवस को लेकर पार्क कर्मियों में बेहद उत्साह नजर आया, सुबह ही तमाम पार्क कर्मचारी चिल्लावाली रेंज के मोहण्ड स्थित मुख्यालय पहुंचे। जहां रेंज कार्यालय को अनोखे अंदाज में फूलों और रंगोंली से सजाया गया था, वन क्षेत्राधिकारी अनुराग शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान किया और देशभक्ति की शपथ ली।
वन क्षेत्राधिकारी अनुराग शर्मा ने कहा कि राष्ट्रप्रेम हमारे लिए सर्वोपरि है आपस में मिलजुल कर देश हित में कार्य करें इससे सामाजिक माहौल बेहतर होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से वन क्षेत्राधिकारी अनुराग शर्मा, फोरेस्टर साधूराम, फोरेस्ट गार्ड लवकुमार, जयपाल सिंह, मनोज कुमार, गीता देवी, पुजा, मदन सिंह नेगी, अंकित नेगी, अशोक पाल, केशर सिंह आदि रेंज कर्मचारी उपस्थित थे।

Thursday, 20 January 2022
अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बोले इमरान मसूद
सपा पार्टी को जिताना ही उनका लक्ष्य: इमरान मसूद!
कद्दावर नेता इमरान मसूद ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार!
सहारनपुर मे बसपा के लिए भारी पड़ेंगे इमरान मसूद
सहरानपुर/उत्तर प्रदेश
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता इमरान मसूद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और चर्चाओं पर विराम लगाया. सपा पार्टी द्वारा उनके करीबी डॉक्टर रागीब अंजुम को सहारनपुर जिला अध्यक्ष बनाया गया व गठबंधन प्रत्याशी विवेक कांत को रामपुर मनिहारान से प्रत्याशी भी बनाया गया.
कद्दावर नेता इमरान मसूद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कहा कि व विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे. अखिलेश यादव को जिताना ही उनका लक्ष्य है उन्होंने कहा उनके द्वारा समाजवादी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं थी और वायरल वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि वह झगड़े का मामला था जिसमें वे लोगों को समझा रहे थे वायरल वीडियो का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है और मेरे द्वारा किसी से दूसरे दल में जाने की बात नहीं कही गई ना ही सपा पार्टी से नाराजगी की बात कही कुछ मीडिया चैनलों द्वारा यह खबरें प्रकाशित की गई है मेरे द्वारा इस तरह की बात नहीं कही गई.
आपको बता दें! कांग्रेस पार्टी को छोड़ सपा में शामिल हुए इमरान मसूद टिकट न मिलने से तगड़ा झटका लगा था. जिसकी वजह चर्चाओं का बाजार गर्म था और कुछ चैनलों द्वारा वे लोगों द्वारा अन्य दल में जाने चर्चाएं जोरों पर थी जिसपर पर आज विराम लग गया है और वह पूर्ण रूप से सपाई हो गए हैं और इसी दौरान उनकी एक सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसको लेकर जनता में तरह-तरह की बातें की जा रही थी.

Wednesday, 19 January 2022
बुग्गावाला पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया जिला बदर
बुग्गावाला/भगवानपुर
उत्तराखंड में विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। और अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा पैनी नजर बनाए रखी है। जिससे आगामी चुनाव को सम्पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाए, पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सुरक्षा का अहसास भी करवाया जा रहा है।
वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निकट पर्यावेक्षण मे आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत सकुशल संपन्न कराने के लिए आज थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को 4 माह के लिए जिला बदर किया गया है, जिसमे अभियुक्त रूपेश पुत्र मलखान निवासी बुग्गावाला थाना बुग्गावाला हरिद्वार को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया। वहीं बुग्गावाला थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव दृष्टिगत सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त के साथ-साथ अपनी पैनी नजर बनाए रखी है, उन्होंने बताया कि पुलिस आलाधिकारियों के आदेशानुसार थाना बुग्गावाला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा चुनाव को लेकर चेंकिग अभियान भी चलाया जा रहा है ओर साथ मे कोविड-19 को लेकर भी पुलिस द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा, जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकें। बुग्गावाला थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया की आज गुंडा एक्ट के तहत 1 अभियुक्त को जिला बदर भी किया गया है। ओर आगे भी पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगो को चुनाव सम्बंधित जागरूक किया जाएगा।

Saturday, 15 January 2022
गुंडा एक्ट में बुग्गावाला पुलिस ने दो के खिलाफ की कार्रवाई!
बुग्गावाला/भगवानपुर
उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण तथा अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा निर्देश में एवं क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निकट पर्यवेक्षण में थाना बुग्गावाला क्षेत्र में रहने वाले निम्न अभियुक्त जो कि लगातार अवैध शराब/नशीले पदार्थ की तस्करी करने के अपराधों में संलिप्त रहकर अपनी आजीविका चला रहे हैं,
तथा आगामी विधानसभा चुनाव को बाधित कर सकते हैं। ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत 3 महीने के लिए जिला बदर की कार्यवाही थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा द्वारा अमल में लाई गई।
अभियुक्त नाम पता जिनके विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई!
1. कुशल पाल पुत्र महेंद्र निवासी गोमती पुरा थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार
2. पपलेश पुत्र श्यामलाल निवासी मुजाहिद पुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Friday, 14 January 2022
चौधरी अरशद राईन सहित 9 को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है सपा की छात्रसभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
खबर/उत्तरप्रदेश
सपा की छात्रसभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित चौधरी अरशद राईन सहित 9 को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव कि अनुमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नेहा यादव द्वारा समाजवादी छात्र सभा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे 21 पाधिकारी नामित किये गये है नवनिर्मित पदाधिकारीयो मे 9 को सचिव तो 9 को सदस्य व 3 को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गये है शामली के मूल निवासी चौधरी अरशद राईन को भी नामित किया गया जिस से पूरे क्षेत्र व राईन समाज के लोगो मे खुशी कि लहर है

Saturday, 8 January 2022
बेहट पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड़02 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार!
कब्जे से हथियार सहित भारी मात्रा में बनाने के उपकरण बरामद
सहरानपुर/समाचार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद मे बढ रहे अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार पाण्डेय थाना बेहट के कुशल नेतृत्व मे थाना बेहट पुलिस दिनाँक 07-01-2022 को समय करीब 20.45 बजे मिर्जापुर रोड निर्माणाधीन गुरूद्वारा के सामने सिंचाई विभाग का खण्डहर मे अभियुक्तगण मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह बनाते हुए अभियुक्तगण 01-सरवर पुत्र इदरीश नि0 ग्राम हथछौया थाना झिझाना जिला शामली व 02-पंकज पुत्र संजय कुमार नि0 अम्बहैटा थाना नकुड जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी अभियुक्गणो के कब्जे से एक एक तमंचा 315 /12 बोर तथा 03 कारतूस जिन्दा तथा मौके पर दो, एक-एक तमन्चा 315 बोर, एक एक तमन्चा 12 बोर, 02 तमन्चे अधबने 315 बोर व तीन तमन्चे अधबने 12 बोर व एक अधबना पौना तमन्चा 12 बोर, तथा प्लास्टिक के कट्टे मे दो अधबने तमन्चे देसी 315 बोर, सात लोहा पत्ती, लकडी के तीन बट, पाँच नाल लोहा 12 बोर, तीन नाल लोहा 315 बोर, चार रेती लोहा, दो सुम्भी लोहा, 17 स्प्रिंग लोहा, 24 गरारी लोहा, 35 ट्रेगर पत्ती लोहा, 09 कुत्ते लोहा, दो प्लास लोहा, 09 बट पत्ती लोहा, सात फर्मे लोहा, चार स्क्रू लोहा, तीन ट्रेगर पत्ती लोहा, दो प्लास लोहा, एक पेचकस लोहा, एक आरी लोहा काटनी व दो आरी के पत्ते लोहा काटने, एक बड्डल लोहा घिसने का रेगमाल, एक आरी लकडी काटनी, एक संडासी लोहा, एक रोंदा लकडी छीलने वाला, दो लकडी काटने की सुम्भीए ताँबे का तार इस्तेमाली करीब 5 मीटर, दो तमन्चे की लोहे की बाडी व करीब 02 किलो कोयला व कट्टे से बाहर एक लोहे का शिकंजा, हाथ ड्रिल मशीन व हवा देने वाला पंखा व एक अदद मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस नं0 यू0पी0 19 एम 0262 बन्दूक बरामद हुए। बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना बेहट पर मु0अ0सं0 07/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरवर व पंकज व मु0अ0सं0 08/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सरवर व मु0अ0सं0 09/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पंकज पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
-:अभियुक्त का नाम व पताः-
1-सरवर पुत्र इदरीश नि0 ग्राम हथछौया थाना झिझाना जिला शामली।
2-पंकज पुत्र संजय कुमार नि0 अम्बहैटा थाना नकुड जिला सहारनपुर।
-:बरामदगी का विवरणः-
1- दो अदद बन्दूक 12 बोर
2-दो अदद तमंचे 12 बोर
3-दो अदद तमंचे 315 बोर
4-03 तमंचे अधबने 12 बोर
5-02 अदद तमंचे अधबने 315 बोर
6-02 कारतूस जिन्दा 12 बोर ए01 कारतूस जिन्दा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस
7-अन्य-दो अधबने तमन्चे देसी 315 बोर, सात लोहा पत्ती , लकडी के तीन बट, पाँच नाल लोहा 12 बोर, तीन नाल लोहा 315 बोर, चार रेती लोहा, दो सुम्भी लोहा,17 स्प्रिंग लोहा, 24 गरारी लोहा, 35 ट्रेगर पत्ती लोहा ए 09 कुत्ते लोहा, दो प्लास लोहा, 09 बट पत्ती लोहा, सात फर्मे लोहा, चार स्क्रू लोहा, तीन ट्रेगर पत्ती लोहा, दो प्लास लोहा, एक पेचकस लोहा, एक आरी लोहा काटनी व दो आरी के पत्ते लोहा काटने, एक बड्डल लोहा घिसने का रेगमाल, एक आरी लकडी काटनी, एक संडासी लोहा, एक रोंदा लकडी छीलने वाला, दो लकडी काटने की सुम्भीए ताँबे का तार इस्तेमाली करीब 5 मीटर, दो तमन्चे की लोहे की बाडी व करीब 02 किलो कोयला व कट्टे से बाहर एक लोहे का शिकंजा, हाथ ड्रिल मशीन व हवा देने वाला पंखा व अन्य शस्त्र फैक्ट्री बनाने के उपकरण।
8- 01 मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस नं0 यू0पी0 19 एम 0262
-:गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नामः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार पाण्डेय, थाना बेहट, स0पुर।
2-व0उ0नि0 श्री अजय कुमार, थाना बेहट, स0पुर।
3-उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार चीमा, थाना बेहट, स0पुर।
4-उ0नि0 श्री मान सिंह , थाना बेहट, स0पुर।
5-उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह, थाना बेहट, स0पुर।
6-का0 1120 प्रदीप कुमार, थाना बेहट, स0पुर।
7-का0 675 सुरेशचन्द्र, थाना बेहट, स0पुर।
8-का0 144 अंकित तोमर, थाना बेहट, स0पुर।
9-का0 1342 कपिल राठी, थाना बेहट, स0पुर।

Monday, 3 January 2022
उत्तराखण्ड में बढ़ा औवेसी का कुनबा, AAP की झाड़ू छोड़ पकड़ी पतंग की डोर!
देहरादून/उत्तराखंड
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट विनोद कुमार,आप के युवा जिलाध्यक्ष सुशांत थापा ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का दामन थामा
उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने आम आदमी पार्टी छोड़कर आए सभी साथियों को मजलिस की सदस्यता ग्रहण कराई और एडवोकेट विनोद कुमार को गढ़वाल मंडल का प्रभारी नियुक्त किया।
इस दौरान मजलिस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी छोड़कर आए सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
