अंसारी समाज की बैठक में हाजी फारुख को चुना गया समाज का अध्यक्ष
➡️अंसारी समाज की अहम बैठक
➡️बैठक मे हाजी फारुख को चुना गया समाज का अध्यक्ष
➡️अंसारी समाज के लोगो ने बैठक में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
➡️राजनीति में हिस्सेदारी को लेकर आयोजित की गई थी समाज की बैठक...
सहारनपुर : जेबीएस इंटर कॉलेज के समीप अनवर अंसारी के आवास पर आयोजित अंसारी समाज की राजनीति में हिस्सेदारी को लेकर बैठक में समाज के लोगों ने एकमत होकर हाजी फारूक अंसारी को अंसारी समाज का अध्यक्ष चुना!
बैठक में काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे सभी ने एकमत होकर समाज में एकजुटता कायम करने के साथ ही समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर करते हुये राजनीति में भागीदारी की बात कहते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जो भी पार्टी अंसारी समाज को टिकट देगी उसे ही समाज एकजुट होकर अपना समर्थन करेंगा!
इस अवसर पर मंसूर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, गुल्फाफ अंसारी, नवाब अंसारी,परवेज अंसारी,इरफान अंसारी,नदीम अंसारी,यूनुस अंसारी हाजी अबरार अंसारी-रईस अंसारी-साजिद अंसारी-सलीम अंसारी-इस्लाम अंसारी-नईम अंसारी-कल्लू पार्षद-सादाब अंसारी-अखलाक अंसारी सहित काफी संख्या में अंसारी समाज के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे!!
No comments:
Post a Comment