पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत कम उम्र मे बना ली नई पहचान :- पत्रकार अब्दुल बारी राईन
पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण, लिखना, जानकारी एकत्रित करके पहुँचाना, सम्पादित करना और सम्यक प्रस्तुतीकरण आदि सम्मिलित हैं। आज के युग में पत्रकारिता के भी अनेक माध्यम हो गये हैं; जैसे - अखबार, पत्रिकायें, रेडियो, दूरदर्शन, वेब-पत्रकारिता आदि। बदलते वक्त के साथ बाजारवाद और पत्रकारिता के अन्तर्सम्बन्धों ने पत्रकारिता की विषय-वस्तु तथा प्रस्तुति शैली में व्यापक परिवर्तन किए।
आइये इसी युग में आपको ऐसे एक युवा पत्रकार से मिलवाते है़ जिसने बहुत कम प्रयासों मे पत्रकारिता क्षेत्र मे नई इबारत लिख डाली है़
बेहद ही कम उम्र में ये सफलता की उन बुलंदियों पर पहुंच चुका हैं जहां तक पहुंचने में लोगों को कई साल लग जाते हैं। तो वही अब्दुल बारी राईन ने अपने आध्यत्मिक सफर की शुरुआत 12 साल की उम्र में ही कर दी थी।
बचपन से ही सहायक रिपोर्टर के रूप मे काम करना शुरू किया था। इसलिए इनका झुकाव पत्रकारिता की तरफ बढ़ता चला गया। आज इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली है। आज भी इन्हे (ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा जी) के निर्देशन में तहसील अध्यक्ष एमएस हुसैन जैदी की अध्यक्षता में तहसील बेहट ब्लॉक मुजफ्फराबाद की ग्रामीण पत्रकार एसोसिशन संगठन का ब्लाक मंत्री पद पर मोनित किया गया है़
No comments:
Post a Comment