शांति सौहार्द से मनाए गए ईद उल अजहा का पर्व
✍रिपोर्टर-अब्दुल बारी राईन
सह संपादक
हिंदुस्तान लाइव tv
छुटमलपुर / मुजफ्फराबाद
ईद उल अजहा लोगों ने कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाया जबकि लोगो ने घरों में अदा करी ईद-उल-अजहा की नमाज, कोरोना गाइडलाइन का किया पालन, बक़रा ईद को लेकर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह एक्टिव नजर आए वही चौकी प्रभारी ने लोगो से आह्वान किया प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी से सावधनी बरते ,अनुमति प्राप्त पशुओं की ही कुर्बानी दी जाएगी। किसी भी स्तर पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दी जानी चाहिए।
किसी तरह की अफवाह की खबर मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें वही लोगो से अपील की कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करे घर से बाहर निकलते वक्त मास्क प्रयोग करे?
No comments:
Post a Comment