बेल वाली मस्जिद में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 50 लोगों ने अदा की ईद की नमाज
✍रिपोर्ट-अफजल अली बेहट
ईद उल अजहा का त्यौहार अकीदत से बुधवार को प्रातः काल नमाज अदा कर मनाया गया
ईद उल अजहा (बकरा ईद) की नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने 50-50 की संख्या में ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई!
माहीपुरा बेल वाली मस्जिद के इमाम मौलाना अकरम अली मजाहिरी ने पूरे विश्व से कोरोना जैसी महामारी के खातमेें और देश के अमनो अमान की दुआ कराई मौलाना अकरम अली मजाहिरी ने बयान करते हुए कहा कि सभी मुस्लिम भाइयों से अपील है कि शरीयत के मुताबिक जो अल्लाह के अहकाम हैं उस पर अमल करके कुर्बानी करें आपस में प्यार मोहब्बत के साथ त्यौहार मनाया जाए आस पड़ोस में किसी को तकलीफ ना पहुंचाएं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें!
No comments:
Post a Comment