ग्राम प्रधान के कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के लगे आरोप शिकायत मिलने पर जांच अधिकारियों ने किया निरक्षण
➡ग्राम वासियों ने प्रधान पर लगाए विकास कार्यों में धांधली के आरोप
बेहट/सहारनपुर
ब्लॉक मुजफ्फराबाद के कबीरपुर आलमपुर खुर्द में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने गांव में टीम पहुंची और प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की गहनता से निरीक्षण किया इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए ग्राम कबीरपुर आलमपुर प्रधान अश्वनी पर सुखपाल निवासी कबीरपुर ने धांधली का आरोप लगाते हुए कहां की मैंने शासन स्तर पर शिकायत की थी जिस पर शासन स्तर से आई जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर आज जांच टीम भूमि संरक्षण अधिकारी रामजतन मिश्रा के नेतृत्व में गांव कबीरपुर मैं स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंची जहां पहले से ही भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे इस दौरान जांच अधिकारी ने प्रधान अश्वनी सैनी को भी मौके पर बुलाया था शिकायतकर्ता सुखपाल के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी रामजतन मिश्रा सहायक अधिशासी अभियंता बीसी लाखचौरा के नेतृत्व में टीम ने विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन आरंभ किया शिकायत की बिंदुवार जांच की जिसमें अधिकार सीसी व अन्य सड़कों का निरीक्षण किया 32 बिंदुओं पर जांच की जांच अधिकारी का कहना है की हमने जांच कर ली है जो भी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को जाएगी वह एकदम सही जाएगी किसी किस्म की कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी इस दौरान सत्यपाल सैनी प्रमोद सैनी डॉक्टर सुंदरलाल पूर्व प्रधान डॉक्टर मेघराज सिंह सैनी नाथीराम सैनी शमशेर सैनी सुरेंद्र सैनी बलबीर डॉ प्रमोद पूर्व प्रधान कदम सिंह समीत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment