हिन्दू मुस्लिम राजपूत एकता की अहम बैठक क्षेत्र कें लोगों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
✍अब्दुल बारी राईन
मुजफ्फराबाद/छुटमलपुर
आपको बता की सारिक राजपूत के आवास पर ग्राम खुजनावर में राजपूत हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई!!
जिसमें वहीं विक्की राणा ने कहाँ की हिन्दू मुस्लिम जिस तरह यह पथ राजपूत हिन्दू मुस्लिम आबादी को जोड़ती है ठीक उसी तरह समाज में हिन्दू-मुस्लिम एकता और सदभाव बनाकर ही सुन्दर समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसी बीच ठाकुर निशान्त चौहान राष्ट्रीयमहामंत्री ने कहा कब तक बाटोगे हमारा खून रिश्ता एक है जिस दिन एक साथ आ गए इतिहास तो इतिहास भूगोल भी बदल देंगे राजनीतिक पार्टियों की नीद हराम कर देगें, वहीं आदिल राणा प्रदेश अध्यक्ष उत्तरांचल ने कहाँ जबतक हम लोग संगठित नहीं होगे तबतक राजनितक पार्टियां हमे यूज करती है गी, हिन्दू मुस्लिम राजपूत को एक होने की जरूरत है ,इसी बीच सोनू राणा जिला प्रभारी सहारनपुर ,,जिला अध्यक्ष अनीस प्रधान सहारनपुर, अनस राजपूत,बिलाल राणा ,सोनु राना ,विक्रांत राणा ,विक्की राणा गंगाली जिला उपाध्यक्ष , परम् चौहान जिला महामंत्री सहारनपुर मोहित राणा बरौली ,तहसील अध्यक्ष बेहट धीरज राणा मुजफ्फराबाद ,मुकुल राणा बरौली तहसील मीडिया प्रभारी बेहट दीपक राणा ,विक्रांत राणा ,सोनू राणा,सल्लू राणा आदि मौजूद रहे!
No comments:
Post a Comment