ग्राम रसूलपुर में ऑल इंडिया तहफ़ूज़ ए इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अरशद नदवी व उनकी टीम ने पर्वतारोही रिहान अली को किया सम्मानित
➡वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने पर मिला सम्मान
ग्राम रसूलपुर कला में ऑल इंडिया तहफ़ूज़ ए इंसानियत ट्रस्ट के तत्वाधान में पर्वतारोही रिहान अली नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमे ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अरशद नदवी एवं उनके साथयों से रिहान अली का जोरदार स्वागत किया औऱ ट्रस्ट के और उन्हें सम्मनित किया।
इस मौके पर रिहान अली ने पर्वतारोहण की चुनोतियों, व अवसर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
इस मौके पर ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी सहित गांव के सभी सम्मानितगन जैसे मो रिज़वान,, मो अकरम, सुशील प्रधान, मुखिया शहजाद, कारी बदी उज़्ज़मा,,मो अमजद,नदवी,कारी रागिब, मुफ़्ती शादान कासमी,मौलाना सादिक़ कारी अब्दुल वहाब नूर ,,मो साजिद बीडीसी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment