घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस आई हरकत में
✍अफ़ज़ल अली
बेहट/सहारनपुर
▶घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव शाहपुर का है, जहां 2 दिन पहले एक युवक ने एक घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष से शिकायत की। आरोप है कि शिकायत करने के बाद विपक्षियों ने पीड़ित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और धमकी भी दी। पीड़ित परिवार कोतवाली बेहट पहुंचा और पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। रविवार को उच्चाधिकारियों के आदेशों के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment