मुजफ्फराबाद में पक्के मकान की छत गिरने से एक की मौत, दो घायल
मुज़फ्फराबाद/बेहट
✍रिपोर्टर- अब्दुल बारी राईन
सह संपादक हिन्दुस्तान लाइव टीवी
मुज़फ्फराबाद गांव में बुधवार की रात करीब 8 बजे मिस्त्री प्रमोद लैट्रिन खड्डे बना रहे थे जभी अचानक मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में मिस्त्री प्रमोद पुत्र प्रकाश सहारनपुर चिकित्सालय हॉस्पिटल में ले जाते हुए मौत हो गई वहीं मकान मालकिन तारा पति यशपाल मलबे में दब गई। इससे उसकी दोनों टांग टूट गई और सिर में गंभीर चाेटें लगी हैं। वहीं मजदूर अंकित पुत्र नीन्ना बुरी तरहा से घायल है सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलो काे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मिली जानकारी कें अनुसार मकान मालकिन अपने घर में लैट्रिन कें खड्डे बनवा रही रही थी। तभी उसके पक्के मकान की छत नीचे आ गिरी।
छत बरसात के कारण सीलन आने से कमजाेर हाे गई थी। छत गिरने से जाेरदार धमाका हुआ। आवाजें सुनकर आस पड़ाेस के लाेग भागकर गली में निकले ताे घायल की चाेट लगने से दर्द से कराहट सुनकर घटनास्थल की तरफ दाैड़े लाेगाें ने उसके मकान प्रवेश किया इसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर लाेगाें ने मलबे काे हटाकर पीड़ितों काे बाहर निकाला।
No comments:
Post a Comment