स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में पर्वतारोही रिहान अली ने किया नाम दर्ज
➡ बेहट क्षेत्र में फैली खुशी की लहर
ग्राम मरवा निवासी पर्वतारोही रिहान अली का नाम स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि पर्वतारोही रिहान अली ने 31 अगस्त 2019 को लेह लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी माउंट स्टॉक कांगड़ी को फतह किया था।
माउंट स्टॉक कांगड़ी फतह कर पर्वतारोही रिहान अली ने राष्ट्रगान के साथ तराने ए हिन्द सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा भी गाया।
रिहान अली के इस चयन से जिले में खुशी की लहर है।
इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासियों ने रिहान अली को बधाई देकर हौसला अफजाई किया।
No comments:
Post a Comment