सिविल कोर्ट परिसर में आरओ वाटर प्लांट का जिला जज ने किया उद्घाटन, वादकारियों को किया समर्पित
✍रिपोर्ट-अखिलेश कौशिक सहारनपुर:::::: सिविल कोर्ट परिसर में आईटीसी के सहयोग से निर्मित आरओ वाटर प्लांट का उदघाटन जिला जज सर्वेश कुमार ने किया!
▶इस दौरान सहारनपुर अधिवक्ता एससोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र चौहान , महासचिव राजीव कुमार गुप्ता,वरिष्ठ अधिवक्ता बिशम्बर सिंह पुंडीर,अनवार सिद्दीकी , पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा , अभय सैनी, सतेंद्र वर्मा,स्वराज सिंह,सौरभ जैन, संजीव शर्मा मौजूद रहे!
▶सहारनपुर अधिवक्ता एससोसिएशन ने इस पुनीत कार्य के लिए जिला जज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आईटीसी लिमिटेड को सम्मान पत्र भी भेंट किया ।
▶जनपद न्यायालय में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायधीश सर्वेश कुमार ने कहा कि आरओ प्लांट के लगने से वादकारियों सहित अन्य लोगो जैसे अधिवक्ताओ ओर न्यायालय के कर्मचारियों को भी स्वच्छ पेयजल सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा!
▶इस दौरान सहारनपुर अधिवक्ता एससोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र चौहान , महासचिव राजीव कुमार गुप्ता,वरिष्ठ अधिवक्ता बिशम्बर सिंह पुंडीर,अनवार सिद्दीकी , पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा , अभय सैनी, सतेंद्र वर्मा,स्वराज सिंह,सौरभ जैन, संजीव शर्मा मौजूद रहे!
▶सहारनपुर अधिवक्ता एससोसिएशन ने इस पुनीत कार्य के लिए जिला जज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आईटीसी लिमिटेड को सम्मान पत्र भी भेंट किया ।
No comments:
Post a Comment