उत्तराखंड: प्रदेश में बेकाबू कोरोना, इन जिलों से आये 23 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1560
✍रिपोर्ट-तबरेज़ आलम
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है.जिसके तहत राज्य में आज 23 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।जिसके बाद प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1560 पहुंच चुका है, वही प्रदेश में अभी तक 808 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. आज 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज कई अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 730 केस एक्टिव है। राज्य मे अभी तक 33369 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी 4953 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है. जबकि आज 1741 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है । और साथ ही आज टेस्टिंग के लिए 859 सैम्पल लैब में भेजे गए है।
आइए एक नजर डालते हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर....
▶देहरादून - 06
▶नैनीताल - 06
▶यूएस नगर - 04
▶हरिद्वार - 03
▶टिहरी - 02
▶पौड़ी - 01
▶उत्तरकाशी - 01
वही कल राज्य में कुल 126 कोरोना के मामले सामने आये, जो देहरादून से 14, हरिद्वार से 3, बागेश्वर से 2 , टिहरी से 29, उत्तरकाशी से 1 सामने आये थे,
Haridwar me kaha kaha aye hei
ReplyDelete