सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने लॉक डाउन में जन समस्याओं को लेकर DM/SSP सहारनपुर से मिले
लॉक डाउन में जन समस्याओं को लेकर DM/SSP सहारनपुर से मिले सांसद फज़लुर्रहमान
15 April 2020
सहरानपुर/उत्तरप्रदेश
सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने 14 दिन से ज़्यादा तब्लीगी जमात के क्वारंटाइन सहारनपुर व अन्य जनपदों के ऐसे लोगों को घर छुड़वाने को कहा, जो बीमार नही पाये गए, व क्वारंटाइन सेंटर में और भी सुविधाएं बढ़ाने के लिये कहा।
सांसद ने प्रशासन से बिना राशनकार्ड वाले गरीब परिवारों को राशन देने,जो लोग सरकार द्वारा मिलने वाली राशि से वंचित रह गए उनको किसी दूसरी स्कीम के अन्तर्गत पैसा देने,
रमज़ान में ग़रीब परिवारों के लिए अलग से राशन की व्यवस्था करने के लिये भी कहा, और किसानों को गेंहू कटाई में आ रही परेशानी को कटाई की छूट देने की बात की।
प्रशासन द्वारा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान को भरोसा दिलाया कि प्रशासन जनता की उपरोक्त व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए चिंतित है और हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहा है। इस दौरान सांसद के दामाद औसाफ़ गुड्डू, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा भी उपस्थित रहे।
15 April 2020
सहरानपुर/उत्तरप्रदेश
सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने 14 दिन से ज़्यादा तब्लीगी जमात के क्वारंटाइन सहारनपुर व अन्य जनपदों के ऐसे लोगों को घर छुड़वाने को कहा, जो बीमार नही पाये गए, व क्वारंटाइन सेंटर में और भी सुविधाएं बढ़ाने के लिये कहा।
सांसद ने प्रशासन से बिना राशनकार्ड वाले गरीब परिवारों को राशन देने,जो लोग सरकार द्वारा मिलने वाली राशि से वंचित रह गए उनको किसी दूसरी स्कीम के अन्तर्गत पैसा देने,
रमज़ान में ग़रीब परिवारों के लिए अलग से राशन की व्यवस्था करने के लिये भी कहा, और किसानों को गेंहू कटाई में आ रही परेशानी को कटाई की छूट देने की बात की।
प्रशासन द्वारा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान को भरोसा दिलाया कि प्रशासन जनता की उपरोक्त व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए चिंतित है और हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहा है। इस दौरान सांसद के दामाद औसाफ़ गुड्डू, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment