मुजफ्फराबाद इंडियन पब्लिक स्कूल का फ़ीता काटकर किया उद्घाटन
इंडियन पब्लिक स्कूल का फ़ीता काटकर किया उद्घाटन
✍रिपोर्ट- सवाददाता/मुजफ्फराबाद
छुटमलपुर/मुजफ्फराबाद के मेन बाजार में सोमवार को इंडियन पब्लिक स्कूल का उद्घाटन भांजी किटू नें फ़ीता काटकर किया। इस दाैरान मा. फिरोज खान नें कहा कि स्कूल की व्यवस्था देखकर विश्वास है कि क्षेत्र में यह स्कूल आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा। वही पिंकी कश्यप नें बताया कि यहां पर खेल-खेल में पढ़ाई की सुविधा है। प्रधानाचार्य अंकित कश्यप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यह पहला विद्यालय है जहां बच्चों को किताब और कॉपी के भारी बोझ से छुटकारा दिला कर खेल-खेल और स्मार्ट क्लास के माध्यम से प्ले से 5 वीं तक की शिक्षा दी जाएगी।इस मौके पर गिरिराज राणा, नितिन पंडित, आरूण कुमार, ऋषिपाल कश्यप , पदम कश्यप, विनोद कश्यप, मो. अफ़ज़ल आदि बहुत से क्षेत्रवासी मौजूद रहें ?
No comments:
Post a Comment