उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला
31 मई तक पानी, सीवर बिल व बकाया वसूली पर रोक, न देने पर नहीं कटेगा कनेक्शन
देहरादून:::::कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण व 22 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक जारी लॉक डाउन को देखते हुवे, उत्तराखण्ड में 31 मई 2020 तक पानी व सीवर कनेक्शन को काटने पर रोक लगा दी गई है।
जो लोग इस अवधि में अपने बिल नहीं दे पाएंगे उनके बकाया पर इस अवधि का सरचार्ज भी नहीं लगाया जाएगा। साथ ही बिल व बकाया की वसूली पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई है।
No comments:
Post a Comment